अम्बेडकर नगर : नव्या ग्रीन फाउंडेशन ने मेडसिटी क्लीनिक रामनगर में लगाया स्वैच्छिक रक्तदान शिविर कैम्प

Aug 22, 2025 - 22:28
Aug 22, 2025 - 23:02
 0  54
अम्बेडकर नगर :  नव्या ग्रीन फाउंडेशन ने मेडसिटी क्लीनिक रामनगर में लगाया स्वैच्छिक रक्तदान शिविर कैम्प
अम्बेडकर नगर :  नव्या ग्रीन फाउंडेशन ने मेडसिटी क्लीनिक रामनगर में लगाया स्वैच्छिक रक्तदान शिविर कैम्प
  • 32 रक्तवीरो ने किया स्वैच्छिक रक्तदान...

अचल वार्ता,अम्बेडकरनगर। शुक्रवार को नव्या ग्रीन फाउंडेशन के द्वारा मेडसिटी क्लीनिक रामनगर में डॉक्टर शैलेश यादव  के यहां रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में "सेवा हि धर्म" टीम के संस्थापक प्रदेश के वरिष्ठ समाजसेवी धर्मवीर सिंह बग्गा जी ने फीता काटकर रक्तदान शिविर कैम्प का शुभारम्भ किया।

 मुख्य अतिथि बग्गा ने कहा कि रक्तदान एक सर्वश्रेष्ठ दान है,ये महादान है। आपके द्वारा किया गया रक्तदान एक नही अनेकों जीवन बचा सकता है। इसलिए नियमित रूप से रक्तदान कीजिए।

 वहीं नव्या ग्रीन फाउंडेशन के अध्यक्ष समाजसेवी नीरज मौर्य ने स्वयं 15वीं बार रक्तदान कर कहा कि हम जो रक्तदान करते हैं वह किसी जरूरतमंद व्यक्ति की मदद करता है।यह उनकी स्वास्थ्य स्थिति को बेहतर बनाता है और उन्हें उनकी गंभीर स्थिति से उबरने में मदद करता है।  आगे बताया कि 40 लोगो ने रजिस्ट्रेशन कराया जिसमे से 32 रक्तवीरों ने रक्तदान किया ।

कार्यक्रम मे उपस्थित सभी रक्तदानियो को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। 

आज के रक्तदानियों में नीरज मौर्य,विशाल कुमार,मोहम्मद असलम,अंकित सिंह,राघवेंद्र यादव,विस्सुमौर्य,रणविजयमौर्य,अनिल,शशिकांत मौर्य,प्रिंस यादव,मनोज कुमार यादव,दिलीप जायसवाल,मोहम्मदआजम,घनश्याम गोतम,रवींद्र कुमार,अरविंद कुमार,विनोद कुमार,दयाराम गौतम,कर्रार हुसैन,संतोष कुमार,नीरज जायसवाल,अरविंद यादव,समस तबरेज,सादिक हसन,विकास,विशाल जायसवाल,प्रशांत कुमार,विवेक जायसवाल,चंदन यादव,सालिकराम गोस्वामी,अजय,दिव्यांशु ने रक्तदान किया...!!

रक्त केन्द्र से डॉक्टर सिद्धांत त्रिपाठी,काउंसलर दीपक नाग,लैब टेक्नीशियन राकेश मिश्रा,अमरजीत,सूरज,रंजना,अखिलेश,शिवांशु,आकांक्षा वर्मा,आकांक्षा,शिव बहादुर,पंकज,पंडित रामअवध स्मारक इण्टर कॉलेज एवं बाल विद्या मंदिर के प्रबंधक विजयनारायण पाण्डेय,एडवोकेट भानुप्रताप यादव,हेमंत यादव, आदित्य मौर्य,राहुल मौर्य,कुलदीप मौर्य,विजय सिंह,राजन कन्नोजिया,जयप्रकाश मौर्य,सरफराज,सिंटु गुप्ता,राजेन्द्र मौर्य,निशांत विश्वकर्मा,बलराम गौतम,अमन गौतम व अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे। 

 नव्या ग्रीन फाउंडेशन के अध्यक्ष समाजसेवी नीरज मौर्य ने आए हुए सभी अतिथियों का और सभी सम्मानित रक्तवीरो का आभार प्रकट किया। 

What's Your Reaction?

Like Like 1
Dislike Dislike 0
Love Love 1
Funny Funny 1
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0