अम्बेडकर नगर: पेड़ काटो, लकड़ी बेचो… पकड़े जाओ तो लकड़ी वापस गिरा दो

अम्बेडकरनगर, अचल वार्ता। टांडा नगर पालिका का नया कारनामा सामने आया है। लाखों की कीमत वाले शीशम के पेड़ चोरी से काटकर बेचने का मामला जब अखबारों और चैनलों में छप गया, तो चोरी करने वालों के होश उड़ गए।
आनन-फानन में ऑपरेशन “लकड़ी वापसी” शुरू हुआ।
दोपहर करीब 1 बजे एक ट्रैक्टर पर लकड़ियों का "रिटर्न गिफ्ट" लादा गया और नगर पालिका में पटककर भाग निकले मानो कह रहे हों – लो भैया, हम नहीं खाएंगे… आप ही चबा लो
इस हाई-ड्रामा को कैमरे ने कैद कर लिया और साबित हो गया कि पेड़ सच में गायब था, चोरी भी हुई थी, और अब लौटाने का नाटक भी चल रहा है। सुबह दरोगा जांच करने पहुंचे, ऑपरेटर ने साफ़-साफ़ कबूल भी कर लिया कि पेड़ 10 दिन पहले ही काटा गया था।
अब जब सच सामने आ ही गया तो दोषियों के हाथ-पांव फूल गए और उन्होंने सोचा—
चलो कुछ लकड़ी डाल देते हैं, शायद सब भूल जाएं लेकिन सभासद मोहम्मद जाहिद छोटू ने सीधे कह दिया । भाई, लकड़ी गिराने से चोरी माफ़ नहीं होती, मुकदमा तो दर्ज होगा ही!
What's Your Reaction?






