किसान दिवस में किसानों ने गिनाई समस्याएं

अयोध्या। जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में किसान दिवस का आयोजन किया गया।
जिलाधिकारी द्वारा समस्त किसान भाइयों का स्वागत एवं अभिनन्दन किया गया। किसानों के द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद में यूरिया नहीं मिल रही है किसान परेशान है। अवगत कराया गया कि आज से जनपद के समस्त साधन सहकारी समिति पर यूरिया खाद पहुंच रही है कुछ समितियों पर किसानों को वितरण भी हो रहा है। किसानों के द्वारा अवगत कराया गया कि जिसकी जितनी खतौनी है उसी के अनुसार यूरिया मिलनी चाहिए। पशुपालन विभाग से किसानों द्वारा शिकायत किया गया कि छुट्टा जानवरों की संख्या बढ़ गई है गौशालाओं से जानवर बाहर बाहर घूम रहे हैं। किसानों के द्वारा जिलाधिकारी को शिकायती पत्र प्रेषित किया गया जिसमें विभिन्न प्रकार के शिकायत प्राप्त हुए। जिलाधिकारी ने समस्त विभागों को गुणवत्ता युक्त शिकायतों का समय से निस्तारण किए जाने हेतु निर्देशित किया। किसान दिवस के बाद कृषक उत्पादक संगठन की बैठक की गई जिसमें उप कृषि निदेशक द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद में 9 कृषक उत्पादक संगठन बनाने का लक्ष्य प्राप्त है।
What's Your Reaction?






