खेल जगत की 25 हस्तियां महापौर के हाथों सम्मानित

Aug 29, 2025 - 19:16
 0  1
खेल जगत की 25 हस्तियां महापौर के हाथों सम्मानित
खिलाड़ियों को सम्मानित करते महापौर गिरीश पति त्रिपाठी
खेल जगत की 25 हस्तियां महापौर के हाथों सम्मानित
  • खेल दिवस पर हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद को नमन 

अयोध्या। शुक्रवार को सर्किट हाउस के सभागार में खेल जगत की 25 हस्तियों को नगर निगम के तत्वाधान में सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महापौर महंत गिरीश पति त्रिपाठ ने खिलाड़ियों एवं कोच को ट्रैकसूट व स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। 

इस मौके पर नगर आयुक्त जयेंद्र कुमार, उपसभापति राजेश गौड़, पार्षद चंदन सिंह, रामशंकर, सौरभ सिंह, सूर्या तिवारी, अजय तिवारी, निखिल श्रीवास्तव, किशन मौर्य, सर्वजीत छोटू, सहायक नगर आयुक्त गुरु प्रसाद पांडे, क्रीड़ा अधिकारी अनिमेष सक्सेना, अनूप दुबे, रंगेश त्रिपाठी, सरदार सुरेंद्र सिंह, आशीष सूद, केपी सिंह, हेमंत पांडे, देवेशमणि त्रिपाठी, आयोजन समिति के राहुल सिंह, सुनील अवस्थी, रोहित शर्मा, राहुल पाठक, निरंकार पाठक, लालजी शुक्ल, आदि मौजूद रहे।

महापौर ने इस मौके पर खिलाड़ियों की हौसला अफजाई करते हुए कहा कि उन्हें राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नाम रोशन करने के लिए निरंतर प्रयास करते रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि जल्द ही नगर निगम में एक और स्टेडियम का निर्माण कराया जाएगा, ताकि अयोध्या नगरी के खिलाड़ियों को अभ्यास के लिए बाहर न जाना पड़े। उन्होंने खिलाड़ियों को हर संभव मदद देने का भी वादा किया। नगर आयुक्त ने कहा कि मेजर ध्यानचंद का योगदान अविस्मरणीय है, उन्हें नमन करना हम सभी के लिए गौरव की बात है। 

नगर निगम के जनसंपर्क अधिकारी मुकेश कुमार पांडे ने बताया कि इस मौके पर फुटबॉल एवं हैंडबॉल के प्रशिक्षक धर्मेंद्र सिंह, हॉकी के योगेश्वर सिंह, कबड्डी के राकेश कुमार मौर्य, वॉलीबॉल के प्रियेश दुबे, बैडमिंटन के अनुपम शुक्ल, बास्केटबॉल के शशांक पांडे, क्रिकेट के अंबुज मिश्र, खिलाड़ियों में एथलेटिक्स के अभिजीत सिंह, पलक तिवारी, शालू कुमारी, कुश्ती के पुष्कर राज शुक्ल, फुटबॉल के रुद्राणी यादव, कबड्डी के वैभव सिंह, बिंदु यादव, बैडमिंटन के दिव्यांश सिंह, लक्ष्मी गौड़, वॉलीबॉल के आदित्य गुप्त, प्रियंका दुबे, बास्केटबॉल के विनीत श्रीवास्तव, दिग्विजय मिश्र, तैराकी के कृष्णा यादव, सृष्टि पाठक, निशानेबाजी के प्रनतपाल सिंह, अर्पिता सिंह, क्रिकेट के विधि यादव आदि शामिल रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0