निजीकरण के खिलाफ संविदा कर्मचारियों का 19वें दिन भी विरोध प्रदर्शन

अयोध्या। पावर कार्पोरेशन के प्रस्तावित निजीकरण के खिलाफ संविदा कर्मचारियों का विरोध प्रदर्शन 19वें दिन भी जारी रहा। शुक्रवार को सुबह 10 बजे से अयोध्या के मुख्य अभियंता कार्यालय परिसर में विद्युत मजदूर पंचायत के बैनर तले विरोध सभा का आयोजन किया गया। इस सभा का नेतृत्व जोनल अध्यक्ष के.एन. सिंह ने किया।
प्रदर्शनकारी संविदा कर्मचारियों ने बिजली विभाग के निजीकरण की प्रक्रिया पर गहरी चिंता जताई। उनका कहना है कि निजीकरण से उनकी नौकरी और सेवा शर्तों पर अनिश्चितता का खतरा मंडरा रहा है। कर्मचारियों का आरोप है कि निजी कंपनियों के हाथों में बिजली विभाग का प्रबंधन जाने के बाद उनके वेतन और अन्य सुविधाओं को लेकर कोई स्पष्ट नीति नहीं बताई जा रही है।
What's Your Reaction?






