शिक्षा, सामाजिक जागरूकता और संवाद का महत्वपूर्ण मंच रेडियोः पीयूष मिश्र

Aug 29, 2025 - 16:26
 0  1
शिक्षा, सामाजिक जागरूकता और संवाद का महत्वपूर्ण मंच रेडियोः पीयूष मिश्र
अवध विवि के पत्रकारिता विभाग में आयोजित कार्यशाला में मौजूद पीयूष मिश्र व अन्य शिक्षक
  • इंटर्नशिप का अनुभव विद्यार्थियों के कॅरियर में महत्वपूर्णः प्रो अनूप कुमार

अयोध्या। डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के जनसंचार एवं पत्रकारिता विभाग में विद्यार्थियों के लिए इंडक्शन प्रोग्राम के अंतर्गत एफ.एम. एवं वेब रेडियो इंटर्नशिप का आयोजन किया गया।

   इस अवसर पर हैलो अयोध्या-90 एफएम के मार्केटिंग एवं सेल्स मैनेजर पीयूष मिश्र ने छात्रों को कहा कि रेडियो आज भी सबसे सशक्त संचार माध्यमों में से एक है। एफ.एम. और वेब रेडियो न केवल सूचना और मनोरंजन के साधन हैं, बल्कि शिक्षा, सामाजिक जागरूकता और संवाद का भी महत्वपूर्ण मंच बन गये है। समन्वयक प्रो अनूप कुमार ने छात्रों से कहा कि इस प्रशिक्षण को केवल औपचारिक अभ्यास न मानकर इसे अपनी सृजनात्मकता और व्यक्तित्व विकास का माध्यम बनाएं। शिक्षक डाॅ विजयेन्दु चतुर्वेदी ने कहा कि रेडियो आज भी समाज में संवाद और जागरूकता का माध्यम है। इस इंटर्नशिप से विद्यार्थियों को स्क्रिप्ट लेखन, ध्वनि संपादन और प्रस्तुतीकरण जैसे व्यावहारिक कौशल सीखने का अवसर मिलेगा।इस अवसर पर महिमा, दयानन्द, अनुश्री, कामिनी, अक्श, श्रेया, सृष्टि, शगुन, मानसी, शाम्भ्वी, पलक, हशिंका, शोभित, विश्वनाथ, रिंका, मानसी, दीपगोपाल, नीरज, शिवांश, अर्पिता, गरिमा, जिज्ञासा सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0