तवे पर जमी कालीख मिनटों में होगी साफ, करें ये उपाय

Aug 29, 2025 - 16:21
 0  0
तवे पर जमी कालीख मिनटों में होगी साफ, करें ये उपाय

तवा के किनारों पर समय के साथ कालीख जमने लगती है। जिसे आसानी से साफ करना बेहद कठिन होता है और मेहनत भी लगती है। अब आपको इसके लिए परेशान होने की जरूरत नहीं है। इसको लेकर कुछ ऐसे तरीके हैं, जो आपको इस समस्या से छुटकारा दिला सकते हैं। हालांकि एक दो बार इस प्रोसेस को दोहराने से तवा एकदम नए जैसा दिखने लगेगा।

  सबसे पहले तवे को गैस पर रखें। इसको अच्छे से गरम होने दें और जब तवा इतना गर्म हो जाए तो उस पर पानी की बूंदे डालें ताकि भाप बनने लगे। तब गैस की आंच को बिल्कुल धीमा कर दीजिए और एक चम्मच इस पर नमक डालकर फैला दें।फिर नींबू को काट लें। अब एक हिस्से को गर्म तवे पर पड़े नमक से रगड़ना है। यदि आपके पास नींबू नहीं है, तो विनेगर का इस्तेमाल कर सकते हैं। लेकिन नींबू और विनेगर दोनों को साथ में इस्तेमाल करने से बेहतर परिणाम मिलता है। क्योंकि दोनों में नेचुरल एसिड होता है। नींबू को पकड़कर गर्म तवे पर रगड़ते रहें। आप चाहें तो नींबू को तवे पर रगड़ते हुए थोड़ा सा विनेगर डाल लें। इससे आपको अच्छा रिलज्ट मिलेगा। इस ट्रिक की सहायता से तवा 2 मिनट में साफ हो जाएगा। आखिरी में नॉर्मल डिटर्जेंट से साफ करें, जिससे कि तवा पर जो थोड़ी बहुत चिकनाई होगी, वह भी निकल जाएगी। इससे आपका तवा बिल्कुल नए जैसा हो जाएगा

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0