वैचारिक चिंगारी के रुप में मौजूद हैं शिक्षाविद राजेश नंदन : डॉ विशाल श्रीवास्तव

Aug 20, 2025 - 21:47
Aug 23, 2025 - 09:32
 0  6
वैचारिक चिंगारी के रुप में मौजूद हैं शिक्षाविद राजेश नंदन : डॉ विशाल श्रीवास्तव
  • शिक्षाविद राजेश नंद की स्मृति में हुई विचार-गोष्ठी

अयोध्या। शहीद भगत सिंह स्मृति ट्रस्ट द्वारा नंद कॉन्वेंट स्कूल में संस्थापक शिक्षाविद राजेश नंद की पहली बरसी पर उनकी स्मृति में ‘वर्तमान समय में शिक्षा और जागरूकता’ विषय पर एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। 

  डॉ विशाल श्रीवास्तव ने कहा कि राजेश नंद जी के जीवन और विचार में कोई फाँक नहीं थी। वे अपनी वैचारिक चिंगारी के रूप में हम सबके भीतर मौजूद हैं। यह हम सभी का दायित्व है कि उनकी विचारधारा और सिद्धांतों को आदर्श के रूप में स्थापित करने का काम करें। साहित्यकार आशाराम जागरथ ने कहा कि राजेश नंद जी सच्चे अर्थों में एक प्रगतिशील व्यक्तित्व थे। लेखक और चिंतक आर डी आनंद ने कहा कि राजेश नंद जी समाज के वंचित वर्ग की बेहतरी के लिए निरंतर संघर्षरत रहे। समाजसेवी जे पी शास्त्री, 

  पूर्व अधिकारी बृजेश श्रीवास्तव, शहीद भगत सिंह स्मृति ट्रस्ट के चेयरमैन सत्यभान सिंह जनवादी ने भी सम्बोधित किया। कार्यक्रम में शशिकांत नंद,आनंद नंद,सिद्धार्थ नंद, शैलेन्द्र ,पंकज,नीतू द्विवेदी आदि मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0