अयोध्या : हनुमानगढ़ी मंदिर के निकट छज्जा गिरने से तीन श्रद्धालु घायल

अचल वार्ता,अयोध्या। प्रसिद्ध हनुमानगढ़ी कश्मीरी गेट के निकट एक मंदिर का छज्जा गिर जाने से तीन श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में रामकरण (30 वर्ष) पुत्र बद्री प्रसाद जिला महोबा, भोला प्रसाद (49 वर्ष) पुत्र अशर्फी प्रसाद ग्राम चिला जनपद रीवा मध्य प्रदेश और अंश (20 वर्ष) पुत्र राजू निवासी चौक अयोध्या शामिल हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, सभी श्रद्धालु हनुमानगढ़ी दर्शन करने के लिए जा रहे थे। निकास द्वार की तरफ जाते समय एक आश्रम का छज्जा अचानक गिर गया, जिससे ये हादसा हुआ।
घटना के बाद स्थानीय पुलिस ने तीनों घायलों को श्री राम अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उन्हें प्राथमिक उपचार दिया गया। इसके बाद उन्हें मेडिकल कॉलेज दर्शन नगर में रेफर कर दिया गया। मेडिकल कॉलेज दर्शन नगर चिकित्सालय मे उपचार के दौरान रीवा निवासी श्रद्धालु की हुई मौत
एक बयान के मुताबिक हनुमानगढ़ी के महंथ ज्ञान दास के परम शिष्य संजय दास ने वीडियो जारी करते हुए बयान दिया कि बंदरों द्वारा छज्जे पर खाने को लेकर उछल-कूद करते समय छज्जे का ईट गिर गया जिस से नीचे बैठे तीन लोगों को छोटे पहुंची है
हनुमानगढ़ी मंदिर का महत्व
हनुमानगढ़ी मंदिर अयोध्या के सबसे प्राचीन और प्रमुख मंदिरों में से एक है। यह मंदिर भगवान हनुमान को समर्पित है और यहां पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जुटती है। हाल ही में रामलला के दर्शन के लिए अयोध्या में बढ़ते जा रहे श्रद्धालुओं की संख्या को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या का दौरा किया था।
What's Your Reaction?






