सुल्तानपुर : पुलिस मुठभेड़ में तीन बदमाशों को लगी गोली, अस्पताल में किया भर्ती

Sep 6, 2025 - 19:51
 0  21
सुल्तानपुर : पुलिस मुठभेड़ में तीन बदमाशों को लगी गोली, अस्पताल में किया भर्ती
सुल्तानपुर : पुलिस मुठभेड़ में तीन बदमाशों को लगी गोली, अस्पताल में किया भर्ती
सुल्तानपुर : पुलिस मुठभेड़ में तीन बदमाशों को लगी गोली, अस्पताल में किया भर्ती
सुल्तानपुर : पुलिस मुठभेड़ में तीन बदमाशों को लगी गोली, अस्पताल में किया भर्ती
  • एसपी कुंवर अनुपम सिंह की शानदार पुलिसिंग बड़ी वारदात टली

अचल वार्ता,सुलतानपुर। पुलिस अधीक्षक कुंवर अनुपम सिंह के निर्देशन में अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत शनिवार को पुलिस को बड़ी सफलता मिली। लंभुआ कोतवाली क्षेत्र के मुरली नहर के पास पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई।

इस मुठभेड़ में तीन शातिर बदमाश पुलिस की गोली से घायल होकर धर दबोचे गए। तीनों के पैर में गोली लगी है, जिन्हें तत्काल सीएचसी ले जाकर इलाज कराया जा रहा है। वहीं मौके का फायदा उठाकर उनके तीन साथी अंधेरे का लाभ उठाकर फरार हो गए, जिनकी तलाश के लिए पुलिस टीम दबिश दे रही है।

पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से बिना नंबर की बोलेरो गाड़ी और अवैध असलहे बरामद किए हैं। पकड़े गए आरोपियों से गहन पूछताछ की जा रही है।

अपर पुलिस अधीक्षक अखंड प्रताप सिंह ने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जा रही है और फरार अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की गई है।

इस मुठभेड़ से पुलिस ने एक बड़ी वारदात होने से पूर्व ही उसे नाकाम कर दिया। जिले में एसपी कुंवर अनुपम सिंह की सतर्क पुलिसिंग की जमकर चर्चा हो रही है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0