सुल्तानपुर : उच्च प्राथमिक विद्यालय लंभुआ में एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन

सुलतानपुर के लंभुआ स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय में ग्राम प्रधानों व स्थानीय निकाय सदस्यों के लिए एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता विधायक सीताराम वर्मा ने की।

Jan 20, 2026 - 08:57
Jan 26, 2026 - 22:03
 0  1
सुल्तानपुर : उच्च प्राथमिक विद्यालय लंभुआ में एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन

विधायक सीताराम वर्मा ने की कार्यक्रम की अध्यक्षता

लंभुआ/सुलतानपुर,अचल वार्ता। उच्च प्राथमिक विद्यालय लंभुआ में ग्राम प्रधानों एवं स्थानीय निकाय प्रतिनिधियों के लिए ब्लॉक स्तरीय एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता लंभुआ विधायक सीताराम वर्मा ने की। उन्होंने देवी सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पूजा-अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा मुख्य अतिथि का बैज अलंकरण कर स्वागत किया गया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक सीताराम वर्मा ने बेसिक शिक्षा विभाग की प्रमुख योजनाओं—डीबीटी, ऑपरेशन कायाकल्प सहित अन्य शैक्षणिक योजनाओं की जानकारी देते हुए इनके लाभों पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए जनप्रतिनिधियों, शिक्षकों और अभिभावकों की संयुक्त भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है।

ब्लॉक प्रमुख कुंवर बहादुर सिंह ने कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास में शिक्षकों के साथ-साथ अभिभावकों एवं समाज का सकारात्मक सहयोग आवश्यक है। वहीं नगर पंचायत लंभुआ के प्रतिनिधि महेंद्र सिंह ने विद्यालयों में ऑपरेशन कायाकल्प के अंतर्गत कराए गए कार्यों की सराहना करते हुए ग्राम प्रधानों का आभार व्यक्त किया।

प्राथमिक शिक्षक संघ लंभुआ के अध्यक्ष रणवीर सिंह ने बच्चों के नामांकन, नियमित उपस्थिति एवं ठहराव सुनिश्चित करने में परिवार और समुदाय की भूमिका पर विशेष जोर दिया।

कार्यक्रम में डॉ. राम सागर गुप्ता ने नियम भारत योजना, डीबीटी एवं एसएमसी बैठकों के सफल क्रियान्वयन हेतु सामुदायिक सहभागिता को आवश्यक बताया।

कार्यशाला में प्रमुख रूप से विजय प्रताप सिंह, संतोष कुमार सिंह, केदारनाथ दुबे, सुचित्रानंद चतुर्वेदी, ज्ञानेंद्र सिंह, जितेंद्र कुमार तिवारी, राम प्रवेश सिंह, राम मिलन, कैलाश चंद्र दुबे, प्रसून मालवीय, देवी सिंह, रामपाल यादव, प्रीति मौर्य, कदम लाल सोनी, रामकेश सिंह, राधेश्याम, विजयप्रकाश श्रीवास्तव, इंद्रभान द्विवेदी सहित बड़ी संख्या में ग्राम प्रधान, अभिभावक एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

- श्रवण शर्मा 

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0