सुलतानपुर में राज्य महिला आयोग की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक व महिला जनसुनवाई आयोजित
सुलतानपुर में राज्य महिला आयोग अध्यक्ष डॉ. बबिता सिंह चौहान की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक व महिला जनसुनवाई आयोजित हुई। 14 पीड़ित महिलाओं की समस्याएं सुनी गईं।
सुलतानपुर, अचल वार्ता। उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ. बबिता सिंह चौहान की अध्यक्षता में शनिवार को प्रेरणा सभागार, विकास भवन सुलतानपुर में महिला कल्याण विभाग सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में महिलाओं एवं बालिकाओं से जुड़ी शासन की प्रमुख योजनाओं की प्रगति की विस्तार से समीक्षा की गई।
समीक्षा बैठक के दौरान निराश्रित महिला पेंशन योजना, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, रानी लक्ष्मीबाई महिला एवं बाल सम्मान कोष, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (सामान्य) सहित अन्य योजनाओं पर चर्चा की गई। डॉ. बबिता सिंह चौहान ने जिला पंचायत विभाग के साथ समन्वय स्थापित कर योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार कराने के निर्देश दिए।
परिवहन विभाग को दिए गए निर्देश
बैठक में परिवहन विभाग को निर्देशित किया गया कि टैक्सी, ऑटो और स्कूली बसों में चालक का नाम, पता और मोबाइल नंबर स्पष्ट रूप से अंकित कराया जाए, जिससे महिलाओं एवं छात्राओं की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।
महिला जनसुनवाई में सुनी गईं समस्याएं
इसके उपरांत पीड़ित महिलाओं को त्वरित न्याय दिलाने के उद्देश्य से महिला जनसुनवाई का आयोजन किया गया। जनसुनवाई में जनपद के विभिन्न क्षेत्रों से आईं 14 पीड़ित महिलाओं की समस्याएं सुनी गईं और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक एवं त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए गए।
बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के तहत शपथ
कार्यक्रम के अंतर्गत बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के तहत अधिकारियों एवं आमजन को बाल विवाह के खिलाफ शपथ भी दिलाई गई।
नवजात बालिकाओं के साथ मनाया उत्सव
इसके बाद जिला महिला चिकित्सालय में जन्मी 18 नवजात बालिकाओं के परिजनों के साथ केक काटकर उत्सव मनाया गया। इस अवसर पर परिजनों को बेबी किट, कपड़े और कंबल भेंट किए गए।
कार्यक्रम में वी.पी. वर्मा (जिला प्रोबेशन अधिकारी), प्रीति जैन (उपजिलाधिकारी सदर), सौरभ सावंत (क्षेत्राधिकारी), डॉ. जे.सी. सरोज (अपर मुख्य चिकित्साधिकारी), डॉ. आर.के. यादव (मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, महिला चिकित्सालय), शैलेन्द्र तिवारी (संभागीय परिवहन अधिकारी), हंसमती (महिला थानाध्यक्ष) सहित अन्य अधिकारी एवं आमजन उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0