सुल्तानपुर: सरकारी तालाब पर अवैध कब्जे का मामला गरमाया, डीएम के आदेश पर जांच शुरू
सुलतानपुर के लंभुआ तहसील अंतर्गत गोपालपुर गांव में सरकारी तालाब पर अवैध कब्जे की शिकायत के बाद डीएम ने एसडीएम को जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए।
लंभुआ के गोपालपुर गांव में तालाब में मिट्टी डालकर कब्जे की शिकायत, एसडीएम को कार्रवाई के निर्देश
लंभुआ/सुलतानपुर, अचल वार्ता। लंभुआ तहसील क्षेत्र के गोपालपुर गांव में स्थित सरकारी आरक्षित तालाब पर अवैध कब्जे का गंभीर मामला सामने आया है। गांव के कुछ लोगों द्वारा तालाब में मिट्टी डालकर कब्जा किए जाने की शिकायत सीधे जिलाधिकारी के दरबार तक पहुंची, जिसके बाद प्रशासन हरकत में आया है।
गांव निवासी राकेश मिश्रा ने जिलाधिकारी को दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया कि गाटा संख्या 257, जो कि राजस्व अभिलेखों में स्पष्ट रूप से तालाब के रूप में दर्ज है, उस पर गांव के ही कुछ लोगों द्वारा ट्रैक्टर से मिट्टी मंगवाकर भराव किया जा रहा है। आरोप है कि इस अवैध गतिविधि के जरिए तालाब को पाटकर कब्जा करने की कोशिश की जा रही है।
शिकायतकर्ता का कहना है कि उन्होंने इस मामले को लेकर स्थानीय स्तर पर संबंधित अधिकारियों, पुलिस तथा लेखपाल को भी अवगत कराया, लेकिन इसके बावजूद कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई और अवैध कार्य जारी रहा।
मामले की गंभीरता को देखते हुए जिलाधिकारी हर्ष कुमार ने तत्काल संज्ञान लेते हुए उपजिलाधिकारी (एसडीएम) लंभुआ को निर्देश दिया है कि वे प्रकरण की तत्काल जांच कराकर अवैध कब्जे को रुकवाएं और नियमानुसार समस्या का निस्तारण सुनिश्चित करें।
प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार, तालाब जैसी सार्वजनिक व जल संरक्षण से जुड़ी भूमि पर अतिक्रमण को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जांच रिपोर्ट के आधार पर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की संभावना जताई जा रही है।
- श्रवण शर्मा
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0