सुल्तानपुर :स्वच्छता, स्वास्थ्य और लोकतंत्र के संकल्प के साथ मनाया विश्व मधुमेह दिवस व बाल दिवस
- नवीपुर डिहवा प्राथमिक विद्यालय में मॉडर्न ट्रेनिंग वाहन इंस्टीट्यूट का जागरूकता कार्यक्रम सम्पन्न
सुलतानपुर, अचल वार्ता। विश्व मधुमेह दिवस और बाल दिवस के अवसर पर नवीपुर डिहवा स्थित प्राथमिक विद्यालय में मॉडर्न ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट (एमटीआई) की ओर से स्वच्छता एवं स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में समाजवादी अधिवक्ता सभा के प्रदेश सचिव एवं बार एसोसिएशन सुलतानपुर के वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य अशोक सिंह बिसेन एडवोकेट मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहे। अशोक सिंह बिसेन ने स्वास्थ्य विषय पर बोलते हुए कहा कि समय रहते संभलना ही सही इलाज है। छोटे कदम, बड़ी सुरक्षा, नियमित दिनचर्या, संतुलित आहार, धूम्रपान व शराब से दूरी तथा तनाव-मुक्त जीवन मधुमेह से बचाव का सबसे सरल और प्रभावी तरीका है।
बाल दिवस पर बच्चों के भविष्य की जिम्मेदारी पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि जैसे हम एक पौधे को लगाकर उसकी देखभाल करते हैं, वैसे ही देश के नौनिहालों को भी सींचना और सही दिशा देना हम सभी का कर्तव्य है। उन्होंने स्वच्छता पर जोर देते हुए कहा कि सूखा और गीला कूड़ा अलग करें, नगर पालिका परिषद द्वारा संचालित घर-घर कूड़ा संग्रहण अभियान को सफल बनाएं और स्वच्छ सुल्तानपुर बनाने में सहभागी बनें।
कार्यक्रम में एमटीआई संस्थान के डायरेक्टर सरवर रहमान, सदस्य संदीप सिंह, समाजवादी अधिवक्ता सभा के वरिष्ठ सदस्य अशोक सिंह बिसेन, प्रसिद्ध जादूगर रमेश जी, स्कूल की प्रधानाध्यापिका एवं शिक्षकों ने बच्चों को स्वच्छता और संक्रमण से बचाव के उपाय बताए। बच्चों को स्वच्छ आदतें अपनाने और स्वस्थ जीवनशैली के लिए प्रेरित किया गया। इसके साथ ही उपस्थित लोगों को समाजवादी पार्टी के एसआईआर अभियान तथा अपना मत वोटर लिस्ट में शामिल करने के महत्व के बारे में भी अवगत कराया गया। वक्ताओं ने कहा कि जब वोट सुरक्षित होगा, तभी लोकतांत्रिक सरकार मजबूत होगी। अंत में सभी ने कार्यक्रम को सफल बनाने और स्वच्छ, स्वस्थ एवं जागरूक समाज के निर्माण का संकल्प लिया।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0