नाबालिग से छेड़छाड़ कर वीडियो वायरल करने वाला आरोपी मुठभेड़ में गिरफ्तार

Aug 13, 2025 - 21:27
 0  7
नाबालिग से छेड़छाड़ कर वीडियो वायरल करने वाला आरोपी मुठभेड़ में गिरफ्तार
  • पुलिस की जवाबी फायरिंग में पैर में लगी गोली, दूसरा आरोपी फरार, तलाश जारी

अचल वार्ता,सुलतानपुर। दोस्तपुर थाना क्षेत्र में नाबालिग छात्रा से छेड़छाड़ और वीडियो वायरल करने के मामले में फरार चल रहे आरोपियों की पुलिस से मुठभेड़ हो गई। मंगलवार देर रात हुई इस मुठभेड़ में एक आरोपी विशाल सिंह (22), निवासी अलहदादपुर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया, जबकि उसका साथी अनुराग फरार हो गया।

बताया गया कि जून माह में कुछ युवकों ने एक नाबालिग छात्रा से छेड़छाड़ कर उसका वीडियो बना लिया। शर्म और लोक-लाज के चलते पीड़िता चुप रही। लेकिन 11 अगस्त को वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया, जिससे मामले ने तूल पकड़ लिया।

  घटना की जानकारी होते ही एसपी कुंवर अनुपम सिंह ने सख्ती दिखाते हुए त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। पीड़िता की मां की तहरीर पर दो युवकों के खिलाफ केस दर्ज किया गया।मंगलवार रात पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के रास्ते दुर्गापुर की ओर भागने की फिराक में हैं। अपर पुलिस अधीक्षक अखंड प्रताप सिंह के अनुसार, पुलिस टीम ने इलाके में घेराबंदी की। खुद को घिरता देख आरोपियों ने फायरिंग शुरू कर दी, जिसके जवाब में पुलिस ने भी कार्रवाई की। इसमें विशाल सिंह के पैर में गोली लगी, और वह घायल होकर गिर पड़ा। पुलिस ने उसे मौके से गिरफ्तार कर लिया, जबकि अन्य आरोपी अनुराग अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। उसकी तलाश के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं। घायल आरोपी विशाल को सीएचसी दोस्तपुर में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है। पुलिस ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट समेत अन्य धाराओं में भी कार्रवाई की जाएगी

- श्रवण शर्मा 

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0