स्वतंत्रता दिवस पर बाल वाटिकाओं में गूंजेगी देशभक्ति: जिलाधिकारी

अचलवार्ता,अम्बेडकरनगर।स्वतंत्रता दिवस-2025 को यादगार और रंगारंग बनाने के लिए जनपद की सभी बालवाटिकाएं इस बार देशभक्ति के रंग में रंगेंगी। जिलाधिकारी के निर्देश पर 15 अगस्त को आंगनबाड़ी केंद्रों और बालवाटिकाओं में भव्य कार्यक्रम आयोजित होंगे, जिसमें बच्चों की अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी।इस अवसर पर स्थानीय समुदाय, विद्यालय प्रबंधन समिति, माँ समूह, और क्षेत्रीय प्रभावशाली व्यक्तियों का सहयोग लिया जाएगा।
अभिभावकों को भी बच्चों के साथ कार्यक्रम में शामिल होने के लिए प्रेरित किया जाएगा।कार्यक्रम के तहत विद्यालय परिसर और कक्षाओं की रंगाई-पुताई, लर्निंग कॉर्नर, स्टेशनरी, फोम मैट/दरी की उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी। फूल, पत्तियां, गुब्बारे, झंडियां और रंगोली से सजावट कर उत्सव जैसा माहौल बनाया जाएगा।स्वतंत्रता दिवस पर बच्चों के लिए विशेष मध्याह्न भोजन में लड्डू, हलवा, खीर जैसे मीठे और स्वादिष्ट व्यंजन परोसे जाएंगे। साथ ही गायन, नृत्य, नाटिका, चित्रकला जैसी प्रतियोगिताएं भी होंगी।
जिलाधिकारी ने कहा कि यह पहल बच्चों की रचनात्मकता, आत्मविश्वास और जिम्मेदारी की भावना को मजबूत करेगी।“हमारा संविधान, हमारा स्वाभिमान” टैगलाइन के अंतर्गत कार्यक्रम की निगरानी के लिए जनपद स्तर से अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। बेसिक और माध्यमिक शिक्षा विभाग के अधिकारी व शिक्षक भी सहयोग करेंगे।जिलाधिकारी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सभी अधिकारियों को समय से तैयारियां पूरी करने और अपने-अपने स्थल पर कार्यक्रम को सफल बनाने के निर्देश दिए।
- अमित प्रजापति
What's Your Reaction?






