अयोध्या : 14 कोसी परिक्रमा मार्ग पर अब ठहरने और खाने की बेहतरीन इंतजाम के साथ बाबा भोजनालय का हुआ शुभारंभ

अचल वार्ता,अयोध्या। बाबा भोजनालय एंड फास्ट फूड के साथ साथ 14 किसी परिक्रमा मार्ग अचारी बाबा का सगरा में खुल गया जहां श्रद्धालुओं को खाने के साथ ठहरने की भी सुविधा कम कीमत में ऐसी और नॉन सेसी रुम किफायती दाम पर उपलब्ध होगा। भोजनालय के प्रबंधक राजेश मिश्रा ने बताया कि हमारा एक भोजनालय मेडिकल कॉलेज के समीप पहले से ही संचाली हैं। उसी की तर्ज पर आज स्वतंत्रता दिवस के मौके पर ईश्वर ने हमें परिक्रमा करने आने वाले देश विदेश के श्रद्धाओं की सेवा हेतु बेहतरीन सुविधाओं के साथ रुम और भोजनालय की व्यवस्था हेतू अपनी नई शाखा खोलने का मौका मिला जो 14 किसी परिक्रमा मार्ग अचारी का सगरा पेट्रोल पंप के समीप खोला गया हैं। जिसका शुभारंभ स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पूरे विधि विधान और पूजन अर्चन के बाद किया गया जिसमें राजेश मिश्रा का पूरा परिवार सम्मिलित हुआ और बड़े बुजुर्गों का आशीर्वाद लेकर भोजनालय का शुभारंभ किया गया। उन्होंने बताया कि हमारे यहां बर्थ डे पार्टी जैसे छोटे मोटे कार्यक्रम के लिए हाल निःशुल्क दिया जाएगा इसके एवज में उन्हें भोजन इत्यादि जिस भी वस्तु की आवश्यकता होगी हमारी संस्था उसका उचित भुगतान लेकर उपलब्ध कराएगी। यही नहीं उन्होंने अपने इसी संस्थान में पांच कमरे भी बनाया जिसे जरूरत पड़ने पर बुकिंग कर प्राप्त कर सकता हैं जिसके एवज में उन्हें उचित मूल्य चुकाना होगा जो औरों से कम होगा।
What's Your Reaction?






