सिद्ध पीठ श्री गहोई मंदिर में झूलनोत्सव कार्यक्रम का भव्य हुआ समापन

Aug 13, 2025 - 19:23
 0  3
सिद्ध पीठ श्री गहोई मंदिर में झूलनोत्सव  कार्यक्रम का भव्य हुआ समापन

संवाददाता अयोध्या। सिद्ध पीठ श्री गहोई मंदिर में श्रावण शुक्ल पूर्णिमा के उपरांत पड़ने वाले मंगलवार को परंपरानुसार झूलनोत्सव का भव्य समापन हुआ। श्री गहोई मंदिर के यशस्वी पीठाधीश्वर महंत राम लखन शरण जी महाराज की अध्यक्षता एवं पावन सानिध्य में श्रावण शुक्ल पक्ष तृतीया ( मणि पर्वत मेले) से प्रारंभ झूलनोत्सव का दिव्य भव्य अलौकिक, मनोहारी झांकी का दर्शन श्रद्धालुओं, भक्तों को करने का परम शौभाग्य प्राप्त हुआ।

  मंदिर में दिव्य भव्य झूले में विहार करते श्री सीता राम जी के विग्रह एवं मंदिर में पड़े झूले पर विराजमान भगवान श्री सीता राम जी के स्वरूप श्रद्धालुओं, भक्तों के लिए आकर्षण का केंद्र बने रहे। नित्य मंदिर में झूलनोत्सव के पुनीत अवसर पर राम नगरी के अनेक निपुण शास्त्रीय गायकों वादकों संगीतज्ञों द्वारा अपनी गायन वादन कला का जो मनोहारी प्रस्तुतिकरण किया गया वह संत, महंतो, अतिथियों, भक्तों को मंत्रमुग्ध करने वाला रहा। झूलनोत्सव का भव्य समापन मंगलवार 12 अगस्त 2025 को दिव्य, भव्य मनोहारी संगीत सभा के साथ किया गया।

 इस पावन अवसर पर दशरथ महल पीठाधीश्वर विंदु गद्दाचार्य स्वामी श्री देवेंद्र प्रसादाचार्य जी महाराजजी, पूर्व जिला अध्यक्ष भाजपा अयोध्या श्री अवधेश पांडेय बादल जी, वरिष्ठ भाजपा नेता श्री परमानंद मिश्र जी, मृदंग सम्राट साकेतवासी डॉ पागल दास जी महाराज के प्रिय शिष्य मृदंगाचार्ग महंत श्री विजय राम दास जी महाराज, डॉ शीलवंत सिंह, स्वर्ग द्वार पार्षद श्री महेंद्र शुक्ल जी सहित अन्य संत, महंत, भक्त अतिथि शामिल रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0