अयोध्या : स्वतंत्रता दिवस पर बाल वाटिका का उद्घाटन, एक नई शुरुआत

मिल्कीपुर,अयोध्या। जिले के शिक्षा क्षेत्र अमानीगंज क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय पूरे मंगल में स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर आज बाल वाटिका का उद्घाटन हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में अमानीगंज ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि पवन सिंह रहे।
कार्यक्रम में खंड शिक्षा अधिकारी अमानीगंज राजेश कुमार एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी अमानीगंज उपस्थिति रही। इस कार्यक्रम में ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि पवन सिंह ने कहा कि जिस प्रकार से बच्चों का विकास 5 वर्ष तक 80% हो जाता है। उसके अनुरूप माननीय मुख्यमंत्री जी ने बाल वाटिका कार्यक्रम के तहत 3 से 6 वर्ष के बच्चों को पढ़ने और संवारने के लिए उन्होंने यह कार्यक्रम शुरू कराया है। उपरोक्त कार्यक्रम में राज अध्यापक पुरस्कार प्राप्त शिक्षक अम्बिकेश त्रिपाठी (SRG) श्री श्याम सुंदर सिंह, श्री राम मूर्ति यादव(ARP) ब्लॉक अध्यक्ष अजय सिंह, शिक्षक ज्ञान धर दुबे मदन, आलोक द्विवेदी अंजनी सिंह सुरेश कुमार यादव राम लखन ग्राम प्रधान विजय कुमार आदि लोग उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?






