सुल्तानपुर। धम्मौर पुलिस ने किया अंतर्जनपदीय बैटरी चोर गैंग का खुलासा

Sep 1, 2025 - 19:23
 0  33
सुल्तानपुर। धम्मौर पुलिस ने किया अंतर्जनपदीय बैटरी चोर गैंग का खुलासा

अचल वार्ता,सुल्तानपुर। प्रतापगढ़ जिले के नगर कोतवाली अंतर्गत सगरा अफीम निवासी सचिन गौड़ एवं अमेठी के ग्राम घटकौर थाना पीपरपुर निवासी चंद्रकांत पाठक और रवि पाठक 17 बैटरी मोटरसाइकिल बैटरी खोलने के उपकरण मोबाइल फोन और 1620 नकद रुपए के साथ किए गए गिरफ्तार।

  धम्मौर कोतवाल अंजू मिश्रा बोली, सुल्तानपुर के प्रमुख कौशल इलेक्ट्रॉनिक दरियापुर, लाल ट्रेडर्स खैराबाद, प्रभात बैटरी गोलाघाट, हिंद बैटरी सर्विस लखनऊ नाका, इलेक्ट्रो विजन इलेक्ट्रॉनिक्स पंच रास्ता और सोनू बैटरी सर्विस गोलाघाट को शातिर चोर करते रहे लंबे समय से चोरी की बैटरी सप्लाई। मुकदमा दर्ज कर न्यायालय के आदेश पर की जा रही जेल भेजने की कार्रवाई।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 1
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0