Bikapur CHC पर रात में सीएमओ का औचक निरीक्षण, व्यवस्थाओं में लापरवाही पर जताई नाराज़गी

बीकापुर,अयोध्या। CMO ने मंगलवार रात करीब 8 बजे बीकापुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) का औचक निरीक्षण किया। एक घंटे तक चले निरीक्षण के दौरान उन्होंने अस्पताल की इमरजेंसी सेवा, प्रसूता वार्ड, दवा स्टॉक, और विभिन्न योजनाओं से संबंधित अभिलेखों की गहन पड़ताल की।
सीएमओ ने इमरजेंसी और भर्ती वार्ड में मरीजों की आभा आईडी और आधार कार्ड की जानकारी दर्ज न होने पर नाराजगी जाहिर करते हुए इसे तुरंत ठीक करने के निर्देश दिए। उन्होंने अस्पताल के चिकित्सकों और स्टाफ के साथ बैठक कर फीडबैक भी लिया।
निरीक्षण के दौरान एक्सपायरी दवाओं के रजिस्टर की अनुपस्थिति और अन्य कमियों पर सीएमओ ने मुख्य फार्मासिस्ट को कड़ी फटकार लगाई। उन्होंने स्पष्ट किया कि एक सप्ताह के भीतर सभी अभिलेख दुरुस्त कर लिए जाएं, अन्यथा कार्रवाई की जाएगी।
सीएमओ ने प्रसूता वार्ड का निरीक्षण किया और किलकारी मुहिम के तहत भर्ती महिलाओं और उनके तीमारदारों से बातचीत कर भोजन की गुणवत्ता और स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में जानकारी ली। उन्होंने वार्ड में सफाई व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए।
सीएमओ ने बीते दिनों में सीएचसी बीकापुर में सीजर ऑपरेशनों की संख्या में वृद्धि पर प्रसन्नता जताते हुए अधीक्षक डॉ. अंशुमन यादव की सराहना की। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में प्राथमिक स्तर पर अधिक से अधिक सीजर की सुविधा मिलने से गरीब जनता को निजी अस्पतालों में आर्थिक शोषण से राहत मिल रही है।
मुख्य चिकित्साधिकारी ने इमरजेंसी सेवा में लापरवाही न बरतने की चेतावनी दी और कहा कि मरीजों व तीमारदारों से मानवीय व्यवहार किया जाना चाहिए। निरीक्षण के दौरान डिप्टी सीएमओ डॉ. वेद प्रकाश, डॉ. एस.के. मौर्य, डॉ. धर्मेंद्र रंजन, डॉ. अनुराग गुप्ता, वीसीपीएम दीपक तिवारी सहित अन्य स्टाफ मौजूद रहे।
What's Your Reaction?






