बसखारी की तान्या चंद्र ने नीट परीक्षा में मारी बाजी, एमबीबीएस में दाखिला लेकर क्षेत्र का नाम किया रोशन

अचल वार्ता,अम्बेडकरनगर। बसखारी की होनहार बेटी तान्या चंद्र ने अपनी प्रतिभा और मेहनत के बल पर नीट (NEET) परीक्षा में बेहतरीन रैंक हासिल कर क्षेत्र व जिले का नाम रोशन किया है। तान्या को काउंसलिंग प्रक्रिया के तहत सरकारी मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस कोर्स के लिए दाखिला मिला है।
तान्या चंद्र, एडीओ पंचायत गुलाबचंद की सुपुत्री हैं। प्रारंभिक शिक्षा बसखारी से प्राप्त करने के बाद उन्होंने उच्च शिक्षा लखनऊ से पूरी की। बचपन से ही मेडिकल क्षेत्र में रुचि रखने वाली तान्या ने अपने माता-पिता से प्रेरणा लेते हुए समाज सेवा का सपना संजोया और प्रथम प्रयास में ही नीट परीक्षा को पास कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। एमबीबीएस में दाखिले की सफलता पर क्षेत्र में खुशी की लहर है।
राम सकल, चंद्रकेश, महेंद्र यादव, रमेश पाल, रणजीत पासवान, राममिलन त्यागी, शोभाराम पटेल, शाहिद समेत अनेक लोगों ने तान्या को बधाई दी।
अपनी सफलता पर तान्या चंद्र ने कहा कि वह आगे चलकर कार्डियोलॉजिस्ट स्पेशलिस्ट बनकर न केवल क्षेत्र के लोगों बल्कि समाज के अधिक से अधिक मरीजों को रोगमुक्त करना चाहती हैं।
- हरिलाल प्रजापति
What's Your Reaction?






