स्वतंत्रता दिवस के पूर्व सरैया कमौरा में निकाली गई जागरूकता रैली

- जल जीवन मिशन के तहत ग्रामीणों को स्वच्छ पेयजल और जलजनित बीमारियों से बचाव का दिया संदेश
अचल वार्ता,कादीपुर,सुलतानपुर। स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर नगर शिक्षा क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय, ग्राम पंचायत सरैया कमौरा (ब्लॉक कादीपुर) में एक विशेष जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम जल जीवन मिशन के योजनांतर्गत आईएसए उत्कर्ष जन कल्याण सेवा समिति द्वारा संपन्न कराया गया।
इस रैली में ग्राम पंचायत की महिलाओं, विद्यालय के बच्चों और ग्राम पेयजल एवं स्वच्छता समिति के सदस्यों ने सक्रिय रूप से भाग लिया। रैली का मुख्य उद्देश्य ग्रामीणों को स्वच्छ पेयजल की महत्ता समझाना और जल जमाव से होने वाली बीमारियों से बचाव के प्रति जागरूक करना था। रैली के दौरान ग्रामीण इलाकों में घूम-घूमकर लोगों को बताया गया कि साफ-सुथरा और सुरक्षित जल न सिर्फ स्वास्थ्य के लिए जरूरी है, बल्कि यह जलजनित रोगों की रोकथाम में भी मददगार होता है। साथ ही स्वच्छता अपनाने और पानी के संरक्षण की प्रेरणा दी गई।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित रहीं जिनमें कंचन, रेनू, नीशा, अनीता, नन्हका, आरती, मालती, लालती, अनन्या, अशिंका, कविता, रेखा, नीतू, कुमकुम, शांति, फूला, प्रतिभा, बीना, ज्योति, गुड़िया, उषा, सुशीला, अमरावती, कमला सहित कई अन्य शामिल थीं। कार्यक्रम में आईएसए क्लस्टर कोऑर्डिनेटर अखिलेश भी उपस्थित रहे। उन्होंने जल जीवन मिशन की प्रमुख विशेषताओं पर प्रकाश डालते हुए बताया कि सरकार का उद्देश्य है कि हर घर तक स्वच्छ और सुरक्षित जल पहुंचे और ग्रामीण समुदायों को जलजनित रोगों से मुक्ति दिलाई जा सके। कार्यक्रम के अंत में बच्चों और ग्रामीणों ने मिलकर "स्वच्छ जल – स्वस्थ जीवन" जैसे नारों के माध्यम से लोगों को जल संरक्षण और स्वच्छता का संदेश दिया।
- श्रवण शर्मा
What's Your Reaction?






