साक्षी डायग्नोस्टिक सेंटर में मारपीट और तोड़फोड़, पुलिस जांच में जुटी

अचलवार्ता,अंबेडकरनगर। जिले के जहांगीरगंज थाना क्षेत्र स्थित साक्षी डायग्नोस्टिक सेंटर में बुधवार को मारपीट और तोड़फोड़ की घटना से हड़कंप मच गया। सेंटर के संचालक राम प्रकाश मौर्या ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है।शिकायत के मुताबिक, दो महिलाएं अल्ट्रासाउंड जांच कराने सेंटर पहुंचीं। जांच के दौरान महिला अनुराधा के साथ आए विरजू ने बताया कि वह पैसे घर से लाकर देगा। कुछ देर बाद लौटने पर अनुराधा ने जांच से इनकार किया, जबकि तब तक जांच पूरी हो चुकी थी। जब संचालक ने भुगतान की मांग की तो अनुराधा और विरजू ने फोन कर अपने साथियों को बुला लिया।आरोप है कि सभी ने सेंटर में गाली-गलौज की, कर्मचारियों से मारपीट की और शीशे समेत अन्य सामान तोड़ डाला। जहांगीरगंज थानाध्यक्ष ने बताया कि शिकायत दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।
- अमित प्रजापति
What's Your Reaction?






