छात्रवृत्ति पोर्टल में संशोधन व प्रशिक्षण हेतु 22 अगस्त को कार्यशाला

Aug 13, 2025 - 20:17
 0  4
छात्रवृत्ति पोर्टल में संशोधन व प्रशिक्षण हेतु 22 अगस्त को कार्यशाला

अचल वार्ता,अम्बेडकरनगर।वित्तीय वर्ष 2025-26 के तहत पूर्वदशम एवं दशमोत्तर छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति योजनान्तर्गत छात्रवृत्ति पोर्टल में संशोधन, समय सारिणी और हितधारकों की समस्याओं के समाधान के लिए 22 अगस्त को कार्यशाला आयोजित की जाएगी।

  यह कार्यशाला अपराह्न 12 बजे से डॉ. राम मनोहर लोहिया विश्वविद्यालय, अयोध्या के ऑडिटोरियम में होगी, जिसमें अयोध्या मंडल के सभी जनपद शामिल होंगे।कार्यशाला में विभिन्न विश्वविद्यालयों, एफिलियेटिंग एजेंसियों, संस्थाओं, छात्रों, संयुक्त/उप निदेशक, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, पटल सहायकों, कंप्यूटर ऑपरेटरों तथा तकनीकी विशेषज्ञों की उपस्थिति रहेगी।निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मास्टर डाटाबेस अपडेट करने और सभी अध्ययनरत छात्रों का OTR (वन टाइम रजिस्ट्रेशन) कराने संबंधी दिशा-निर्देश दिए जाएंगे।

  जिला समाज कल्याण अधिकारी ने जनपद के सभी विद्यालयों, महाविद्यालयों और प्रोफेशनल/टेक्निकल कॉलेजों के प्राचार्यों एवं नोडल अधिकारियों से कार्यशाला में अनिवार्य उपस्थिति सुनिश्चित करने की अपील की है।

- अमित प्रजापति 

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0