सुल्तानपुर : पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ में तीन को लगी गोली, तीन फरार

Sep 6, 2025 - 20:50
 0  1
सुल्तानपुर : पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ में तीन को लगी गोली, तीन फरार
  • बोलरो सवार बदमाशों ने की पुलिस पर फायरिंग, तमंचा व लूट का सामान बरामद
  • पुलिस अधीक्षक कुंवर अनुपम सिंह के निर्देश पर लंभुआ कोतवाली पुलिस ने देर रात हासिल की बड़ी सफलता।

लंभुआ/सुलतानपुर। जनपद के पुलिस अधीक्षक कुंवर अनुपम सिंह के निर्देश पर लंभुआ कोतवाली पुलिस ने देर रात बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस टीम ने तीन शातिर बदमाशों को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है। जिसमें तीनो बदमाश के पैर में गोली लगी है। अपर पुलिस अधीक्षक अखंड प्रताप सिंह ने बताया कि बदमाशो को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लंभुआ में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। वही तीन बदमाश मौके से भाग निकले हैं जिनकी तलाश पुलिस टीम कर रही है। पुलिस मामले में जांच कर रही है।

  उन्होंने बताया कि कोतवाली पुलिस को देर रात मुखबिर से सूचना मिली कि बिना नंबर की बोलेरो गाड़ी से तीन बदमाश जौनपुर की ओर से सुलतानपुर की तरफ किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने जा रहे हैं। समय रहते अगर उन्हें घेरा जाए तो पकड़ा जा सकता है। इस पर सीओ लंभुआ अब्दुस सलाम के नेतृत्व में लंभुआ कोतवाल संदीप राय व चांदा कोतवाल अशोक सिंह एक्टिव हुए। बदमाशो का पुलिस टीम ने पीछा किया। तो कोतवाली क्षेत्र के मुरली नहर के पास बदमाशो ने पुलिस टीम पर गोलिया दाग़ दी। जवाब में पुलिस ने गोली चलाई, जिसमें बोलेरो पर सवार तीनो बदमाश भागने लगे और उनके पैर में गोली लगी। पुलिस टीम ने घेर कर उन्हें पकड़ा।

 घायल अवस्था में तीनो को सीएचसी में लाया गया। जहां उनका इलाज चल रहा है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बदमाशो के पास से अवैध असलहे, एक बोलरो गाड़ी, इनवर्टर, बैटरी और ₹4200 नकद बरामद किया है।

  पकड़े गए बदमाशो की पहचान अजय उर्फ लंगड़ा (जौनपुर निवासी), मोनू राज (अम्बेडकर नगर निवासी) और जीतेन्द्र उर्फ रवींद्र (जौनपुर निवासी) शामिल हैं। पकड़े गए तीनों बदमाशों पर हत्या, लूट, डकैती सहित कई संगीन धाराओं में मुकदमे विभिन्न थानों में दर्ज हैं। फरार बदमाशों की तलाश जारी है, पुलिस उनके संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। एएसपी श्री सिंह ने बताया कि अन्य बदमाशो की भी क्रिमिनल हिस्ट्री तलाश की जा रही है। सभी के विरुद्ध विधिक कार्रवाई की जा रही है।कोतवाली प्रभारी संदीप राय ने बताया कि तीनों बदमाशों को मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया। जहां पर सुनवाई के बाद उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0