विकलांग माता-पिता के इकलौते बेटे की हत्या, कांग्रेस ने डीएम को सौंपा ज्ञापन

Aug 13, 2025 - 21:55
 0  2
विकलांग माता-पिता के इकलौते बेटे की हत्या, कांग्रेस ने डीएम को सौंपा ज्ञापन
  • आर्थिक सहायता और हत्यारों को फास्ट ट्रैक कोर्ट से सजा दिलाने की मांग

अचलवार्ता,सुलतानपुर। जयसिंहपुर थाना क्षेत्र के बझना गांव में हुई दिल दहला देने वाली घटना के बाद कांग्रेस पार्टी ने बुधवार को कलेक्ट्रेट परिसर में प्रदर्शन कर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। मामला 1 अगस्त की रात करीब 9 बजे का है, जब चंदन शर्मा नामक युवक की कार से कुचलकर हत्या कर दी गई। आरोप है कि इस हत्या को अमित यादव, पिंटू यादव और सचिन यादव ने मिलकर अंजाम दिया। मृतक चंदन अपने विकलांग माता-पिता का इकलौता बेटा था और परिवार की आर्थिक स्थिति बेहद दयनीय है। उसकी तीन बहनें हैं और पूरे परिवार का एकमात्र सहारा वही था। कांग्रेस जिलाध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन करते हुए एडीएम को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में सरकार से मुख्यमंत्री राहत कोष से आर्थिक सहायता देने की मांग की गई है, साथ ही आवासीय एवं कृषि भूमि का पट्टा देने की भी अपील की गई है। कांग्रेस नेताओं ने यह भी मांग की कि आरोपियों के खिलाफ फास्ट ट्रैक कोर्ट में मुकदमा चलाकर जल्द से जल्द सजा दिलाई जाए, ताकि मृतक के परिवार को न्याय मिल सके और अपराधियों में डर बना रहे।

- श्रवण शर्मा 

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0