ARTO Office में खत्म होगी कैश की झंझट, डिजिटल पेमेंट से सेकंडों में होगा टैक्स और चालान का भुगतान

- वाहन स्वामियों के लिए राहत भरी खबर
अचल वार्ता, अम्बेडकर नगर।अब अकबरपुर स्थित उपसम्भागीय परिवहन (एआरटीओ) कार्यालय में नकदी लेकर भाग-दौड़ करने की जरूरत नहीं होगी। जल्द ही यहां डिजिटल पेमेंट की सुविधा शुरू हो रही है, जिसके तहत लोग क्रेडिट या डेबिट कार्ड से सेकंडों में टैक्स, जुर्माना और अन्य शुल्क का भुगतान कर सकेंगे।कार्यालय में दो पीओएस मशीनें लगाई जाएंगी, जिससे लंबी कतारों और कैश भुगतान की दिक्कत खत्म हो जाएगी। अभी तक ऑनलाइन सुविधा न होने के कारण खाता में पैसे होते हुए भी लोग भुगतान न कर पाने की समस्या से जूझते थे और उन्हें बार-बार कार्यालय के चक्कर लगाने पड़ते थे।नई व्यवस्था न केवल कार्यालय में बल्कि परिवहन विभाग की प्रवर्तन टीमों के लिए भी लाभकारी होगी। सड़क पर चेकिंग के दौरान वाहन स्वामी मौके पर ही कार्ड से चालान का भुगतान कर सकेंगे, जिससे समय और परेशानी दोनों की बचत होगी।
एआरटीओ सतेंद्र कुमार यादव ने बताया कि यह सुविधा जल्द लागू होगी। उन्होंने कहा कि परिवहन विभाग लगातार जनता को आसान और पारदर्शी सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए काम कर रहा है। डिजिटल पेमेंट शुरू होने के बाद लोग कैशलेस, सुरक्षित और तेज़ लेन-देन का लाभ उठा सकेंगे।
- अमित प्रजापति
What's Your Reaction?






