हाइड्रोजन बम से वोट चोरी की असलियत आएगी सामने : राहुल गांधी

- कांग्रेस नेता राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा का पटना में हुआ समापन
- बोले- महात्मा गांधी की हत्या करने वाले अब लोकतंत्र और संविधान की हत्या करने का कर रहे प्रयास
पटना। बिहार में 16 दिनों से चल रही लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा का सोमवार को यहां पटना में समापन हो गया। राहुल गांधी ने कहा कि हम वोट चोरी नहीं होने देंगे, वोट चोरी की असलियत अब पूरे देश के सामने आने वाली है। उन्होंने कहा कि माधवपुरा में वोट चोरी रूप में एटम बम दिखाया था अब हाइड्रोजन बम लाएंगे। इस हाइड्रोजन बम के बाद नरेंद्र मोदी अपना चेहरा देश के लोगों को नहीं दिखा पाएंगे।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि महात्मा गांधी की हत्या करने वाले लोग अब लोकतंत्र और संविधान की हत्या करने का प्रयास कर रहे हैं। हम ऐसा नहीं होने देंगे यही वजह है कि हमले बिहार में वोटर अधिकार यात्रा की है, इस यात्रा को लोगों का भरपूर समर्थन भी मिला है। राहुल गांधी ने वोट चोरी का मतलब बताते हुए कहा कि वोट चोरी का मतलब लोकतंत्र की चोरी, अधिकार की चोरी, आरक्षण की चोरी, रोजगार की चोरी, शिक्षा की चोरी के साथ-साथ युवाओं के भविष्य की चोरी है।
वहीं कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्ल्किार्जुन खड़गे ने कहा कि वोटर अधिकार यात्रा को रोकने के लिए भाजपा ने पूरा प्रयास किया लेकिन गठबंधन के लोग डरे नहीं। उन्होंने कहा कि आजादी के बाद वोट का जो अधिकार मिला है, वह बहुत कीमती है, उसे कतई खोना नहीं। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि मोदी और शाह बिहार में वोट चोरी के बल पर जीतना चाहते हैं, यदि सावधान नहीं रहेंगे यह आपको डुबा देंगे।
What's Your Reaction?






