अयोध्या में 70 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्गों के लिए आयुष्मान कार्ड अभियान शुरू, मुफ्त इलाज के साथ मोतियाबिंद ऑपरेशन की सुविधा

Aug 20, 2025 - 21:47
Aug 23, 2025 - 09:32
 0  7
अयोध्या में 70 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्गों के लिए आयुष्मान कार्ड अभियान शुरू, मुफ्त इलाज के साथ मोतियाबिंद ऑपरेशन की सुविधा

संवाददाता,अयोध्या। केंद्र सरकार की आयुष्मान भारत योजना के तहत 70 वर्ष या उससे अधिक उम्र के बुजुर्गों के लिए एक सुनहरा अवसर लेकर आया है। अयोध्या जिले में सभी पंचायत भवनों पर आयुष्मान वय वंदना कार्ड बनाने का विशेष अभियान शुरू होने जा रहा है। इस कार्ड के जरिए वरिष्ठ नागरिक 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज देश के सूचीबद्ध सरकारी और निजी अस्पतालों में करा सकेंगे।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खंडासा के अधीक्षक डॉ. आकाश मोहन ने बताया कि इस अभियान के तहत न केवल आयुष्मान कार्ड बनाए जाएंगे, बल्कि बुजुर्गों की मोतियाबिंद की जांच भी की जाएगी। जांच के बाद मोतियाबिंद से पीड़ित मरीजों की सूची तैयार की जाएगी, और उनका निशुल्क ऑपरेशन सरकारी अस्पतालों में कराया जाएगा। यह पहल बुजुर्गों को समय पर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने और उनकी जीवन गुणवत्ता में सुधार लाने के लिए शुरू की गई है।

आयुष्मान वय वंदना कार्ड के लिए पात्रता की कोई आय सीमा नहीं है, यानी अमीर-गरीब सभी बुजुर्ग इस योजना का लाभ उठा सकते हैं। कार्ड बनवाने के लिए आधार कार्ड अनिवार्य है, और यह प्रक्रिया आयुष्मान ऐप या नजदीकी सामुदायिक सेवा केंद्र (CSC) के माध्यम से आसानी से पूरी की जा सकती है।

यह अभियान अयोध्या के 721 ग्राम पंचायतों में 19 अगस्त से शुरू होगा और 4 सितंबर तक चलेगा। स्वास्थ्य विभाग की टीमें घर-घर जाकर बुजुर्गों का चिन्हांकन कर कार्ड बनाने में सहायता करेंगी। यह कदम न केवल बुजुर्गों के स्वास्थ्य की रक्षा करेगा, बल्कि उन्हें आर्थिक बोझ से भी मुक्ति दिलाएगा।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0