अयोध्या: इंटर्नशिप कर रही नर्स ने लावारिस की सेवा कर जीता अस्पताल प्रशासन का दिल

Aug 15, 2025 - 20:44
 0  8
अयोध्या: इंटर्नशिप कर रही नर्स ने लावारिस की सेवा कर जीता अस्पताल प्रशासन का दिल
  • स्वतंत्रता दिवस के मौके पर SIC ने दिया प्रशस्ति पत्र 

अचल वार्ता,अयोध्या। अयोध्या यूंही नहीं भगवान राम की कही जाती जैसा कि हमने रामायण में पढ़ा और जाना है कि किस तरह भगवान श्रीराम ने माता सीता की खोज के दौरान एक पक्षी को अपने पिता की भांति उनका अंतिम संस्कार कर उन्हें मोक्ष प्रदान किया था। उसी तर्ज पर जिला चिकित्सालय में लोगों की सेवा के लिए नर्सिंग की ट्रेनिंग कर रही युवती ने अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए पिछले दिनों एक लावारिस की तबीयत खराब होता देख उसे अस्पताल लाकर भर्ती ही नहीं कराया बल्कि उसकी निरंतर देख रेख कर उसे स्वस्थ कर उनके घर तक पहुंचाने का बीड़ा उठाकर नर्स की सच्ची सेवा का एक बेहतरीन उदाहरण पेश किया।

 लोगो ने इतनी कम उम्र में इस बच्ची की सेवा देखा तो सब दंग रह गये। इसकी सूचना जब जिला चिकित्सालय अयोध्या के अधिकारियों और चिकित्सकों को हुई तो उन्होंने बच्ची को स्वतंत्रता दिवस पर विशेष रूप से सम्मानित करने का निर्णय लिया। जिसके बाद शुक्रवार को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर एसआईसी डॉ. अजय सिंह गौतम ने इंटर्नशिप कर रही नेहा वर्मा को मंच पर बुलाकर उसका उत्साह वर्धन करते हुए अन्य छात्राओं को इससे सीख लेने की बात कहते हुए कहा कि चिकित्सा विभाग में इस तरह की सेवा अब कम देखने को मिलती हैं। उस पर इस बच्ची की सेवा से अन्य सभी छात्राओं को भी इससे नई पप्रेरणा मिलेगी।

 इस सम्मान को पाने वाली नेहा वर्मा ने अपनी नम आंखों से बात करते हुए बताया कि इसकी प्रेरणा हमें अपने गुरुजन, माता पिता से मिली है, जिसका मैने निर्वहन किया।  उन्हें इसके लिए जिला चिकित्सालय में  इसमें सहयोग करने वाली अपनी अन्य साथियों और मेट्रन समेत अन्य नर्सिंग स्टाफ का भी आभार जताया।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0