अयोध्या: नगर निगम ने कूड़ा निस्तारण बेड़े में 20 और वाहन किए शामिल महापौर ने हरी झंडी दिखा किया रवाना

अचल वार्ता,अयोध्या। नगर निगम के कूड़ा निस्तारण के बेड़े में 20 और वाहन शामिल हो गए हैं। इससे अयोध्या की सफाई व्यवस्था और सुदृढ़ होगी। रविवार को इन वाहनों को हरी झंडी दिखाकर महापौर महंत गिरीश पति त्रिपाठी ने नगर आयुक्त जयेंद्र कुमार के साथ सादे समारोह में नगर की जनता को समर्पित किया। इन वाहनों को भारत इलेक्ट्रानिक्स लिमिटेड गाजियाबाद ने उपलब्ध कराया है। अयोध्या नगर निगम को ठोस अपशिष्ट संग्रहण के लिए 20 टाटा इलेक्ट्रानिक्स वाहन मिले हैं। वाहनों को रवाना करने के मौके पर महापौर ने कहा कि इन वाहनों के मिलने से नगर की सफाई व्यवस्था और बेहतर होगी। इससे अयोध्या को देश के सर्वोत्तम स्वच्छ नगरों की कतार में शामिल करने में सहायता मिलेगी।
इस अवसर पर भारत इलेक्ट्रानिक्स के निदेशक मानव संसाधन विक्रमन एनजी, महाप्रबंधक जितेंद्र सिंह, अपर नगर आयुक्त नागेंद्रनाथ, भारत कुमार, पार्षद जयनारायण सिंह रिंकू, सूर्या तिवारी, अभिनव पांडे, चंदन सिंह, हरिश्चंद्र गुप्ता, अनुज दास, किशन मौर्य, अजय पांडे, जगत नारायण यादव, विशाल पाल, अखिलेश पांडे व नगर निगम के अधिकारी उपस्थित थे।
What's Your Reaction?






