अयोध्या : 85 छात्राओं की हीमोग्लोबिन जांच, 50 प्रतिशत सुधार का दावा

अचल वार्ता, अयोध्या। डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के में मंगलवार को परिसर के अहिल्याबाई होल्कर महिला छात्रावास में छात्राओं और महिला कर्मचारियों के लिए हीमोग्लोबिन जांच शिविर लगा। कुल 85 छात्राओं में एनीमिया की जांच की गई। दावा है कि पिछले आंकड़ों की तुलना में छात्राओं में एनीमिया के स्तर में 50 प्रतिशत सुधार हुआ।
स्वास्थ्य केंद्र की चिकित्सा प्रभारी डाॅ दीपशिखा चौधरी ने बताया कि जिंडा ग्रुप ऑफ फार्मा, मुम्बई द्वारा महिला छात्रावास छात्राओं और कर्मचारियों की हीमोग्लोबिन जांच की गई। इस शिविर अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो नीलम पाठक, वार्डन डॉ. गीतिका श्रीवास्तव, स्वाति सिंह, डॉ. दीपशा दुबे, अमरनाथ पांडे, काजल, चंद्रावती, रंजना, गीता देवी सहित अन्य मौजूद रहे।
What's Your Reaction?






