अयोध्या : एक तस्वीर में जितनी ताकत उतनी ही संवेदनशीलता भी जरूरीः डाॅ चतुर्वेदी

- फोटोग्राफी ने मीडिया को अधिक सशक्त एवं पारदर्शी बनायाः डाॅ आरएन पाण्डेय
अचल वार्ता, अयोध्या। डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के जनसंचार एवं पत्रकारिता विभाग में मंगलवार को छात्र-छात्राओं ने विश्व फोटाग्राफी दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया।
विभाग के शिक्षक डाॅ विजयेन्दु चतुर्वेदी ने कहा कि फोटोग्राफी की शुरुआत 19वीं शताब्दी में हुई थी। तब से लेकर आज तक फोटोग्राफी ने लम्बा सफर तय किया है। उन्होंने बताया कि फोटोग्राफी केवल तकनीक नहीं है, बल्कि यह दृष्टिकोण की एक कला है।एक तस्वीर में जितनी ताकत उतनी संवेदनशीलता होनी चाहिए। डाॅ आरएन पाण्डेय ने कहा कि फोटोग्राफर लेंस के माध्यम से दुनिया के समक्ष साक्ष्य प्रस्तुत कराता है। फोटोग्राफी जीवन का अविभाज्य अंग बन चुकी है। फोटोग्राफी ने मीडिया को अधिक सशक्त एवं पारदर्शी बनाया है। छात्रा सगुन ने कहा कि फोटोग्राफी विज्ञान एवं अनुसंधान के क्षेत्र में प्रयोग हो रही है। छात्र निलेश्वर पाण्डेय ने कहा कि पत्रकारिता के छात्रों के लिए फोटोग्राफी खबरों की पुष्टि का प्रमाण है। कल्यानी यामनी, सोनिया, अक्स पाण्डेय, अर्पिता तिवारी, रिंका, प्रिंस, आमीर, अलका सहित अन्य मौजूद रहे।
What's Your Reaction?






