25 किमी लंबा निकला ‘सफर-ए-इश्क’ जुलूस, गूंजे "हिंदुस्तान जिंदाबाद" और "आतंकवाद मुर्दाबाद" के नारे

Aug 13, 2025 - 21:30
 0  2
25 किमी लंबा निकला ‘सफर-ए-इश्क’ जुलूस, गूंजे "हिंदुस्तान जिंदाबाद" और "आतंकवाद मुर्दाबाद" के नारे
  • हज़रत अली की दरगाह से घासीगंज कर्बला तक पैदल मार्च, हजारों शिया श्रद्धालु हुए शामिल

अचल वार्ता,सुलतानपुर। जनपद में बुधवार को शिया समुदाय की आस्था और एकता का अद्भुत प्रदर्शन देखने को मिला, जब दरगाह हज़रत अली, अलीगंज से 'सफर-ए-इश्क' जुलूस निकाला गया। यह जुलूस लगभग 25 किलोमीटर की दूरी तय कर शहर स्थित घासीगंज कर्बला पर जाकर समाप्त हुआ। जुलूस में हिंदुस्तान जिंदाबाद आतंकवाद मुर्दाबाद के जहां गगन चुम्बी नारे लगे वही लब्बैक या हुसैन की गूंज भी सुनी गई। जुलूस से पूर्व दरगाह हजरत अली पर मौलाना असगर नकी ने मजलिस को सम्बोधित किया। उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा कि यजीद को आज कुछ बचाने वाले खड़े हो रहे हैं वो इसलिए ताकि उसे कुर्सी किसने दिया यह नहीं खुल सके। उन्होंने कहा अल्लाह से बगावत करने वाले फिरऔन, नमरूद और शद्दाद जैसे जालिम की कोई पैरवी नहीं करता लेकिन यजीद की पैरवी करके लोग यह बताते हैं अभी यजीद के रिश्तेदार बचे हैं।मौलाना ने यह भी कहा कि यजीद जिस शाम में हुकूमत करता था आज उसकी कब्र वहां नहीं है लेकिन हज़रत इमाम हुसैन की बहन जनाबे ज़ैनब का रौजा आज भी शाम में है, इससे साबित है जीता कौन है और हारा कौन है। जुलूस में सैकड़ों की संख्या में शिया समुदाय की औरत मर्द और बच्चों ने जहां काले झंडे हाथ में ले रखे थे वही तिरंगा भी लेकर जुलूस में शिया समुदाय के लोग निकले थे। सभी आतंकवाद मुर्दाबाद और हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे। जुलूस में मेडिकल सेवा के लिए रजा हॉस्पिटल की ओर से निशुल्क कैम्प की व्यवस्था की गई थी। इसके अतिरिक्त अंजुमन अब्बासिया सुरौली व अंजुमन रिज़विया हसनपुर की ओर से पानी आदि की व्यवस्था की गई। असरोगा टोल प्लाजा पर अरमान की ओर से सबील की व्यवस्था की गई। इसके अतिरिक्त अंजुमन शब्बीरिया जुड़ूपुर, अंजुमन हैदरिया मनियारपुर, अंजुमन जीनतुल अजा अलीगढ़ आदि की ओर से रास्ते में सबील लगाई गई। शहर स्थित क़र्बला घासीगंज पर जुलूस शाम को समाप्त हुआ जहां मौलाना जीशान हैदर खान ने जियारते अरबाईन पढ़ाया। इस मौके पर मौलाना रजी, आफताब आलम ऊर्फ भईया, जीशान, सोनू, आलम रिजवी, ग़मखार हुसैन, मोहम्मद हसनैन, अली इमाम, नजर नकी, अमन सुल्तानपुरी आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे। जुलूस की देखभाल कर रहे बलागत हुसैन ने जुलूस में शामिल होने वाले सभी लोगों का शुक्रिया अदा किया है। उन्होंने एसडीएम सदर बिपिन द्विवेदी, सीओ सिटी प्रशांत सिंह, नगर कोतवाल धीरज कुमार और बंधुआकला एसओ धर्मवीर सिंह का भी जुलूस की परमीशन देने से लेकर सुरक्षा व्यवस्था में सहयोग देने के लिए धन्यवाद प्रकट किया है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0