पीड़ित महिला ने लगाई पुलिस अधीक्षक, डीएम, एसडीएम से न्याय की गुहार

Aug 15, 2025 - 14:26
 0  195
  • पीड़ित महिला ने लगाई पुलिस अधीक्षक, डीएम, एसडीएम से न्याय की गुहार

अचल वार्ता,अम्बेडकरनगर। ग्राम हुसेनपुर गिरण्ट, थाना हंसवर निवासी पीड़िता कुशलायती पत्नी रामअचल ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि विपक्षी रामबहाल पुत्र जीतलाल, जो न तो संबंधित गाटा का खाता धारक है और न ही प‌ट्टीदार, अवैध तरीके से उनके गाटा संख्या 62ख और 57 में 12 फीट चौड़ा रास्ता निकालने की कोशिश कर रहा है।

  पीड़िता का कहना है कि जिस भूमि पर रामबहाल रह रहा है, वह गाटा संख्या 62ग है, जो हरिशचन्द्र पुत्र देवी प्रसाद मिश्र की है। इसके बावजूद वह उनके नाम दर्ज खतौनी में जबरन रास्ते की मांग कर रहा है।

राजस्व और पुलिस विभाग पर पक्षपात का आरोप

पीड़िता ने आरोप लगाया कि राजस्व विभाग के लेखपाल विपिन कुमार वर्मा, कानूनगो सुनील कुमार यादव, नायब तहसीलदार राजकपूर तथा थाना हंसवर के एस.आई. आर.यू. खान विपक्षी के साथ मिलकर जबरन रास्ता निकलवाने की कार्रवाई कर रहे हैं, जबकि इस भूमि विवाद पर सिविल न्यायालय में मामला विचाराधीन है।

25 जून को हुई दीवार तोड़ने की कार्रवाई

पीड़िता के मुताबिक, 25 जून 2025 को डीएम/एसडीएम के बिना आदेश के, राजस्व और पुलिस टीम उनके घर पहुंची। मौके पर पुलिस बल के साथ आए अधिकारियों ने इंचीटेप से नाप कर मेरे खतौनी से 12 फीट का रास्ता चिन्हित किया और विपक्षी रामबहाल को दीवार तोड़ने के लिए उकसाया। इसके बाद, रामबहाल के परिजनों ने मेरी दीवार गिराकर जबरन रास्ता बना दिया।

धमकाने का भी आरोप

पीड़िता का आरोप है कि एस.आई. आर.यू. खान ने उन्हें गाली-गलौज करते हुए धमकी दी कि “इतने मुकदमे लिख दूंगा कि जिंदगी बर्बाद हो जाएगी।” यह घटनाक्रम क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।

पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक, डीएम, एसडीएम से मामले में हस्तक्षेप कर न्याय दिलाने और गैर जिम्मेदार पुलिस एवं राजस्व अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0