उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की मेहनत लाई रंग, बीएसए ने जारी किया एसीपी आदेश

- बेसिक शिक्षा परिषद में कार्यरत तीन लिपिक एवं 37 अनुचरों का बीएसए उपेंद्र गुप्त ने जारी किया एसीपी आदेश, शिक्षक संघ ने जताया आभार
अचल वार्ता,सुलतानपुर। बेसिक शिक्षा परिषद के अधीन कार्यरत कार्यालय में तैनात एवं परिषदीय विद्यालयों के उच्च प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत 37 अनुचरों की वित्तीय से स्तरोन्नयन (एसीपी) बेसिक शिक्षा अधिकारी उपेंद्र गुप्त द्वारा जारी कर दी गई है। शासन द्वारा राज्य कर्मचारी एवं बेसिक शिक्षा परिषद के अधीन कार्य बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय एवं खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में कार्यरत लिपिकों एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत अनुचरों को 10 वर्ष पर प्रथम 16 वर्ष पर द्वितीय एवं 26 वर्ष पर तृतीय एसीपी विभागाध्यक्ष द्वारा जारी किया जाता है, जिससे उनके वेतन में बढ़ोत्तरी है और साथ ही साथ उनके मकान किराया भत्ता में भी बढ़ोतरी होती है।
बताते चलें विगत दो वर्षों से एसीपी लंबित चल रही थी और उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ सुलतानपुर साथ-साथ अनुचरों ने भी एसीपी जारी करने का बीएसए से बार बार अनुरोध किया था। जिसके क्रम में बीएसए श्री गुप्ता द्वारा तमाम अड़चनों को अपनी सूझबूझ से दूर करते हुए 40 लोगों के एसीपी का आदेश जारी कर दिया है। इससे इससे एसीपी पाने वाले कर्मचारियों में खुशी की लहर व्याप्त हो गई।
बीएसए गुप्ता द्वारा एसीपी आदेश जारी किए जाने को लेकर उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ सुलतानपुर संबद्ध अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ नई दिल्ली, के जिलाध्यक्ष दिनेश उपाध्याय, जिलामंत्री रामाशीष मौर्य, वरिष्ठ उपाध्यक्ष रामानुज यादव, जिला उपाध्यक्ष/अध्यक्ष दुबेपुर रमेश तिवारी एवं राधेश्याम मौर्य, मंत्री फिरोज अहमद, कोषाध्यक्ष डॉ. विनय प्रजापति, संयुक्तमंत्री देशराज सहित संगठन के समस्त पदाधिकारी ने बीएसए एवं पटल प्रभारी वरिष्ठ सहायक अविनाश यादव का हार्दिक आभार व्यक्त किया तथा एसीपी प्राप्त करने वाले कर्मचारियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं प्रदान किया।
- श्रवण शर्मा
What's Your Reaction?






