अयोध्या : मुलायम सिंह यादव शिक्षक सम्मान से नवाजे गए शिक्षक

अचल वार्ता,अयोध्या। समाजवादी पार्टी कार्यालय में नेताजी मुलायम सिंह यादव शिक्षक सम्मान समारोह एवं शैक्षिक उन्नयन गोष्ठी का आयोजन हुआ।
समाजवादी शिक्षक सभा द्वारा चुने गए पांच शिक्षक डॉ माधुरी मौर्या, कुबरा यासमीन, दयाशंकर भारतीय, संतोष कुमार यादव एवं चंद्रकमल वर्मा को समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल व संस्थापक पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे पवन ने प्रशस्ति पत्र व शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया।
जिला अध्यक्ष शिक्षक सभा दान बहादुर सिंह व जिला अध्यक्ष पारसनाथ यादव, महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्ण श्रीवास्तव भी मौजूद थे। प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल ने कहा कि नेताजी जी के नाम से ये कार्यक्रम 2012 से लगातार होता आ रहा है जो सराहनीय है। मुख्य अतिथि ने कहा कि 2004 में एमपी इंटर कॉलेज गोरखपुर का वाकया आज भी तरोताजा है जब तत्कालीन मुख्य सचिव मंच पर सीएम मुलायम सिंह यादव को शिक्षकों के मांग को नहीं मानने का इशारा करती रहीं, और उन्होंने यूपी बोर्ड में भी सीबीएसई के बराबर कॉपियों के मूल्याकंन के पारिश्रमिक की घोषणा कर दी।
प्रदेश महासचिव दादा जयशंकर पांडेय, जिला अध्यक्ष पारसनाथ यादव, महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्ण श्रीवास्तव, लीलावती कुशवाहा, महानगर महासचिव हामिद जाफर मीसम, अयोध्या विधानसभा अध्यक्ष रक्षा राम यादव, अनिमेष प्रताप सिंह राहुल,उपाध्यक्ष श्रीचंद यादव, प्रदेश सचिव राम अचल यादव, मोहम्मद हलीम पप्पू बलराम मौर्य,छोटे लाल यादव राष्ट्रीय महासचिव अधिवक्ता शावेज जाफरी,उपाध्यक्ष संजय सिंह समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
What's Your Reaction?






