अंबेडकर नगर: पुलिस अधीक्षक ने ध्वजारोहण कर दी स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं, उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को किया सम्मानित

अचल वार्ता,अंबेडकरनगर। 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पुलिस अधीक्षक अंबेडकरनगर केशव कुमार ने कैम्प कार्यालय और रिजर्व पुलिस लाइन में ध्वजारोहण कर सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को गृह मंत्रालय, भारत सरकार तथा पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा प्रदत्त पदक एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत कैम्प कार्यालय में राष्ट्रगान और ध्वजारोहण के साथ हुई, जहां पुलिस अधीक्षक ने राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी और समस्त पुलिसकर्मियों को राष्ट्र सेवा की शपथ दिलाई। इसके बाद रिजर्व पुलिस लाइन क्वार्टर गार्ड में भी ध्वजारोहण एवं सलामी दी गई।अपने संबोधन में श्री कुमार ने कहा कि पुलिस बल एक अनुशासित बल है, जिसके कंधों पर बड़ी जिम्मेदारियां होती हैं। “हमें हर चुनौतीपूर्ण दायित्व को पूरी निष्ठा और जिम्मेदारी के साथ निभाना है, खुद को ऊर्जावान रखते हुए सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ना है,” उन्होंने कहा।
पुलिस अधीक्षक ने पूरे पुलिस परिवार को धार्मिक आयोजनों, त्योहारों, कांवड़ यात्रा और जुलूस जैसे चुनौतीपूर्ण कार्यक्रमों को सकुशल संपन्न कराने के लिए बधाई दी। उन्होंने पुलिस कर्मियों की मेहनत और समर्पण की सराहना करते हुए कहा कि इसी सामूहिक प्रयास से जिले में शांति और कानून व्यवस्था कायम है।समारोह में अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी हरेन्द्र कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी श्याम देव, क्षेत्राधिकारी लाइन/टांडा शुभम कुमार, क्षेत्राधिकारी नगर नितीश तिवारी, प्रतिसार निरीक्षक राजीव राय सहित कई अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।अंत में पुलिस अधीक्षक ने पुलिस परिवार, जिले के नागरिकों और देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी और उपस्थित सभी पुलिसकर्मियों में मिष्ठान वितरित किया।
- अमित प्रजापति
What's Your Reaction?






