सुल्तानपुर : एसके प्रेसीडेंसी पब्लिक स्कूल में धूमधाम से मनाया गया आजादी का जश्न

79वें स्वतंत्रता दिवस पर बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर मोहा लोगों का मन
अचल वार्ता,सुल्तानपुर। आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत एसके प्रेसीडेंसी पब्लिक स्कूल में 79 वां स्वतंत्रता दिवस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस दौरान बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर लोगों का मन मोह लिया। मुख्य अतिथि डॉ. एके सिंह, सर्जन सुमन हॉस्पिटल सुल्तानपुर का स्वागत विद्यालय के प्रबंधक बीपी उपाध्याय एवं प्रधानाचार्य शेष मणि मिश्र ने पुष्पगुच्छ भेंट कर किया। मुख्य अतिथि ने ध्वजारोहण एवं राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस दौरान वहां उपस्थित लोगों ने महापुरुषों के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया।
मुख्य अतिथि कहा कि स्वतंत्रता के महायज्ञ में जितना महत्व प्रत्यक्ष बलिदानियों का रहा उतना ही गुमनाम शहीदों का भी रहा। उन्होंने कहा कि भारत का प्राण उसकी आध्यात्मिकता है और भारत को भारत की तरह ही बनाना है जिसमें उसकी आध्यात्मिकता साथ हो। यह तभी संभव है जब प्रत्येक परिवार भारतीय परिवार सप्ताह में एक दिन जरूर परिवारजनों के साथ समय व्यतीत करें। इस दौरान उन्होंने महिला सशक्तिकरण और पर्यावरण पर सभी को वृक्ष संरक्षण के लिए प्रेरित किया।
विद्यालय प्रशासक आशीष उपाध्याय एवं समन्वयक हर्षित सिंह ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह और अंग वस्त्र भेंट कर उन्हें सम्मानित किया। विद्यालय के ‘जिला स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी कार्यक्रम’ के प्रथम व द्वितीय स्थान के विद्यार्थियों जान्हवी मिश्रा, शुभी मिश्रा 11th एवं अंश जायसवाल, अंजली विश्वकर्मा 9TH को प्रमाण पत्र एवं नकद धनराशि से मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम की सफलता के लिए शिक्षक -शिक्षिकाओं श्रद्धा, गुड़िया, अमिता, प्रीती, किरन, रत्ना, नेहा, राज बहादुर, अजमत, राज नारायण, मयंक, राजेंद्र द्विवेदी, प्रदीप, मुनी प्रताप आदि ने अपना पूर्ण सहयोग विद्यार्थियों को प्रदान किया। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय ट्रस्ट के अध्यक्ष बीपी उपाध्याय ने सभी आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए विद्यालय की प्रगति के लिए पूर्ण सहयोग एवं समर्थन का निवेदन किया।
What's Your Reaction?






