अंबेडकर नगर : समाजसेवी सत्यम श्रीवास्तव बने मालीपुर मण्डल महामंत्री

अचल वार्ता,अम्बेडकर नगर। जिले के जलालपुर तहसील अन्तर्गत मालीपुर मण्डल के तेजतर्रार मण्डल अध्यक्ष शुभम पाण्डेय रूद्र ने अपने टीम के 6 उपाध्यक्ष, 6 मंत्री व 1 कोषाध्यक्ष सहित 2 मण्डल महामंत्री की घोषणा कर भारतीय जनता पार्टी जलालपुर विधानसभा के मण्डल मालीपुर के सभी कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा का संचार और जोश भरने का कार्य किया।
मालीपुर के मण्डल अध्यक्ष शुभम पाण्डेय के टीम में मण्डल महामंत्री के पद पर कई वर्ष बाद आज हजपुरा शक्तिकेन्द्र अन्तर्गत कजपुरा ग्राम सभा निवासी सत्यम श्रीवास्तव की घोषणा होने पर क्षेत्र के युवा व कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है।
सत्यम श्रीवास्तव इसके पूर्व मालीपुर मण्डल के मण्डल उपाध्यक्ष पद पर रह चुके है और वर्तमान में सत्यम श्रीवास्तव एक समाजसेवी तथा जय बजरंग धर्मार्थ सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष है तथा दूसरे मण्डल महामंत्री लालकृष्ण यादव है। इनके साथ मालीपुर मण्डल के टीम में उपाध्यक्ष राजेश गौतम,अशोक राजभर,पंकज सोनी,विकास तिवारी,हिमांशु मिश्र,सुभागी चौहान तथा मण्डल मंत्री राजितराम चौहान, राजकुमार राजभर,उत्तम उपाध्याय, सौरभ सिंह,सर्वेश मद्धेशिया, मीना, कोषाध्यक्ष विनय मिश्र की घोषणा अम्बेडकर नगर भाजपा जिलाध्यक्ष के निर्देशन में मालीपुर मण्डल के भाजपा मण्डल अध्यक्ष शुभम पाण्डेय रूद्र ने स्वतन्त्रता दिवस की पूर्व संध्या पर घोषित कर सभी पदाधिकारियों के उज्ज्वल कार्यकाल की शुभकामनायें देकर नई जोश व ऊर्जा का संचार किये।
What's Your Reaction?






