अयोध्या में पंचायत निर्वाचन 2026 की तैयारी: ई-बीएलओ ऐप के लिए प्रोत्साहन योजना

Aug 30, 2025 - 23:52
Sep 7, 2025 - 08:44
 0  0
अयोध्या में पंचायत निर्वाचन 2026 की तैयारी: ई-बीएलओ ऐप के लिए प्रोत्साहन योजना

अचल वार्ता,अयोध्या।  जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत एवं नगरीय निकाय) श्री निखिल टीकाराम फुंडे ने बताया कि त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2026 के लिए मतदाता सूची के व्यापक पुनरीक्षण हेतु निर्वाचन आयोग ने ई-बीएलओ मोबाइल ऐप के संचालन के लिए दिशा-निर्देश जारी किए हैं। इस ऐप के माध्यम से मतदाता प्रविष्टि को बढ़ावा देने के लिए आयोग ने प्रोत्साहन योजना शुरू की है।

जिलास्तर पर प्रोत्साहन:

आयोग के निर्णय के अनुसार, प्रत्येक जनपद में ई-बीएलओ ऐप का सर्वाधिक उपयोग करने वाले 08 बूथ लेवल ऑफिसर्स (बीएलओ) को प्रोत्साहन राशि दी जाएगी, बशर्ते वे 50% से अधिक मतदाताओं की प्रविष्टि इस ऐप के माध्यम से करें। पुरस्कार राशि इस प्रकार होगी:

प्रथम: 10,000 रुपये

द्वितीय: 8,000 रुपये

तृतीय: 6,000 रुपये

सांत्वना पुरस्कार: 5 बीएलओ को 3,000 रुपये प्रत्येक

प्रदेश स्तर पर पुरस्कार:

प्रदेश के उन जनपदों को भी पुरस्कृत किया जाएगा, जहां ई-बीएलओ ऐप के माध्यम से मतदाता प्रविष्टि का सर्वाधिक उपयोग होगा। शीर्ष तीन जनपदों के जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारियों को निम्नलिखित राशि प्रदान की जाएगी:

प्रथम: 25,000 रुपये

द्वितीय: 20,000 रुपये

तृतीय: 15,000 रुपये

उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) श्री अनिरुद्ध प्रताप सिंह ने बताया कि यह योजना बीएलओ को डिजिटल तकनीक के उपयोग के लिए प्रेरित करेगी और मतदाता सूची को और अधिक पारदर्शी व सटीक बनाने में मदद करेगी।

यह पहल न केवल मतदाता सूची के पुनरीक्षण को गति देगी, बल्कि डिजिटल तकनीक के उपयोग को बढ़ावा देकर निर्वाचन प्रक्रिया को और सुदृढ़ करेगी।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0