अयोध्या: लूट और चोरी के मामले में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, दो वांछित आरोपी गिरफ्तार

Aug 30, 2025 - 23:29
Aug 30, 2025 - 23:30
 0  7

अचल वार्ता,अयोध्या। जनपद के थाना इनायतनगर पुलिस और एंटी थेफ्ट सेल ने लूट व चोरी के मामलों में बड़ी सफलता हासिल की है। एसपी ग्रामीण बलवंत चौधरी ने प्रेसवार्ता में बताया कि पुलिस ने दो वांछित आरोपियों, सत्येंद्र प्रताप सिंह और सौरभ सिंह, को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी मुखबिर की सूचना पर रेवतीगंज से आस्तिकन की ओर जाने वाली सड़क से की गई।

पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लूटा गया मोबाइल फोन और चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की है। एसपी ग्रामीण ने बताया कि 20 अगस्त 2024 को लक्ष्मीगंज आरा मशीन रोड पर एक मोबाइल और 4,000 रुपये की लूट की घटना हुई थी। इसके अलावा, 7 जनवरी को मोटरसाइकिल चोरी का मामला दर्ज किया गया था। दोनों मामलों में सत्येंद्र प्रताप सिंह और सौरभ सिंह वांछित चल रहे थे।

पुलिस ने दोनों वारदातों का खुलासा करते हुए आरोपियों को जेल भेज दिया है। एसपी ग्रामीण बलवंत चौधरी ने बताया कि आरोपियों का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है और उन पर गैंगस्टर एक्ट के तहत भी कार्रवाई की जाएगी।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0