बालाघाट में आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई, 98 प्रकरण दर्ज, 608 लीटर शराब जब्त
बालाघाट जिले में अवैध शराब के खिलाफ आबकारी विभाग का विशेष अभियान, 98 प्रकरण दर्ज, 608.57 लीटर मदिरा जब्त, 10,280 किलो लाहन नष्ट।
बालाघाट, अचल वार्ता
जिले में अवैध मदिरा के विनिर्माण, संग्रह, विक्रय एवं अवैध परिवहन पर प्रभावी नियंत्रण और कठोर अंकुश लगाने के उद्देश्य से आबकारी विभाग द्वारा लगातार विशेष छापामार कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में 21 जनवरी से 27 जनवरी के बीच आबकारी विभाग के मैदानी अधिकारियों ने जिले के विभिन्न क्षेत्रों में व्यापक कार्रवाई की।
इस अभियान के तहत वृत बालाघाट अंतर्गत ग्राम खुरसोडी, गडदा, अमेडा, पीपरटोला एवं चीचगांव, वृत लांजी अंतर्गत लोहारा, कालीमाटी, निमटोला एवं निवारा, वृत कटंगी अंतर्गत चैखंडी, पिपरिया, गोरेघाट एवं दैतबर्रा, तथा वृत बैहर पूर्व एवं पश्चिम अंतर्गत बम्हनी, मासुलवाड़ा, रजमा, पोण्डी, मोहबट्टा एवं मानपुर में अवैध शराब निर्माण एवं संग्रहण के विरुद्ध दबिश दी गई।
आबकारी विभाग की इस विशेष कार्रवाई में
- वृत बालाघाट में 22,
- वृत लांजी में 18,
- वृत वारासिवनी में 17,
- वृत कटंगी में 18,
- वृत बैहर पूर्व में 10,
- वृत बैहर पश्चिम में 13
इस प्रकार कुल 98 प्रकरण दर्ज किए गए।
कार्यवाही के दौरान 19 आरोपियों के विरुद्ध प्रकरण कायम करते हुए 608.57 लीटर अवैध मदिरा जब्त की गई। इसके साथ ही 10,280 किलोग्राम लाहन बरामद कर उसे विधिवत नष्ट किया गया। जब्त की गई हाथ भट्टी, देशी एवं विदेशी मदिरा तथा लाहन का अनुमानित बाजार मूल्य 11 लाख 21 हजार 625 रुपये बताया गया है।
आबकारी विभाग ने स्पष्ट किया है कि जिले में अवैध शराब के खिलाफ यह अभियान आगे भी निरंतर जारी रहेगा।
What's Your Reaction?
Like
1
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0