सपने तब सच होते हैं जब मेहनत उनकी नींव बनती है : श्वेता पाठक

Aug 13, 2025 - 21:49
 0  334
सपने तब सच होते हैं जब मेहनत उनकी नींव बनती है : श्वेता पाठक
श्वेता पाठक (फाइल फोटो)
  • एफएमजीई में सफलता से पूरे क्षेत्र का नाम रोशन, दादी और गुरुजनों को दिया श्रेय

अचल वार्ता,अम्बेडकर नगर।

 “कभी मत सोचो कि रास्ता कठिन है, बस इतना सोचो कि मंज़िल तुम्हारा इंतजार कर रही है।” यह कहना है अम्बेडकर नगर जनपद मुख्यालय पूर्वी नाका शहजादपुर पाठक कॉलोनी स्वर्गीय श्री शिवपूजन पाठक की पौत्री श्वेता पाठक का, जिन्होंने एफएमजीई (Foreign Medical Graduate Examination) जैसी कठिन और प्रतिष्ठित परीक्षा को शानदार तरीके से पास कर इतिहास रच दिया।

  श्वेता ने बताया कि इस सफर में उन्होंने असफलताओं को रुकावट नहीं बल्कि सीखने का मौका समझा।

 “कितनी बार थकान महसूस हुई लेकिन दादी के शब्द और गुरुजनों का आशीर्वाद मुझे आगे बढ़ने की ताकत देते रहे। मेरे लिए यह सिर्फ एक एग्जाम नहीं बल्कि खुद पर विश्वास जीतने की यात्रा थी,” श्वेता ने मुस्कुराते हुए कहा।

उन्होंने युवाओं को संदेश दिया— “किसी भी सपने को पाने के लिए सिर्फ मेहनत ही नहीं, बल्कि धैर्य और निरंतर प्रयास जरूरी है। आज मैं यहां हूं, कल कोई और होगा—बस यकीन रखो और काम करते रहो।”श्वेता की इस उपलब्धि से पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई है। परिजनों ने मिठाई बांटकर खुशी मनाई, वहीं सोशल मीडिया पर ‘श्वेता पाठक’ ट्रेंड करने लगी। अब उनका लक्ष्य है कि अपने ज्ञान और सेवाभाव से समाज के जरूरतमंदों की सेवा करें।

- हरीलाल प्रजापति 

What's Your Reaction?

Like Like 5
Dislike Dislike 0
Love Love 1
Funny Funny 1
Angry Angry 0
Sad Sad 2
Wow Wow 0