स्वच्छता एवं पेयजल व्यवस्था नगर निगम की प्राथमिकता : महापौर

- कौशलपु जोन कार्यालय में महापौर ने किया जन शिकायतों का निस्तारण
अयोध्या। स्वच्छता एवं पेयजल व्यवस्था को निरंतर बेहतर बनाए रखना नगर निगम की प्राथमिकता है। इस संबंध में किसी प्रकार की लापरवाही स्वीकार नहीं की जाएगी। यह हिदायत दी महापौर महंत गिरीशपति त्रिपाठी ने। वह कौशलपुरी स्थित जोन कार्यालय में जन समस्याओं का निस्तारण कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि शिविर लगाकर कर संबंधी विसंगतियों का निस्तारण किया जाएगा। नगर निगम के जनसंपर्क अधिकारी मुकेश कुमार पांडे ने बताया कि इस मौके पर पार्षद धर्मवीर एवं निखिल श्रीवास्तव, सहायक नगर आयोग आयुक्त सौरभ नाथ, महाप्रबंधक जलकर सौरभ श्रीवास्तव, मुख्य सफाई निरीक्षक कमल कुमार, खाद्य निरीक्षक गीता मौर्य, अवर अभियंता जलकल शशिकला, विद्युत विभाग के सोमनाथ यादव, भाजपा नेता रवि तिवारी मौजूद रहे। जनसुनवाई के दौरान जल भराव नाली की सफाई पेयजल एवं कर संबंधी 14 शिकायत आईं, जिसमें से नौ शिकायतों का तत्काल निस्तारण किया गया, जबकि पांच शिकायतों की जांच के आदेश दिए गए।
कल से कर संबंधी विसंगतियों को दूर करने के लिए लगेगा शिविर
नगर निगम तीन सितंबर से वार्ड बार शिविर लगाकर कर संबंधी विसंगतियों को दूर करेगा। इसके तहत कर में छूट, गृह एवं जलकर का बिल सुधार कर बकाया धनराशि भी जमा की जाएगी। अपर नगर आयुक्त सुमित कुमार ने बताया कि महापौर के निर्देश पर कुल 18 शिविर लगाए जाएंगे, जिसके तहत प्रातः 11 से दो बजे तक समस्या का निस्तारण किया जाएगा। इस दौरान जन सामान्य के बैठाने एवं पेयजल की सुविधा का भी प्रबंध रहेगा। शिविर का प्रभारी निरीक्षक कर निरीक्षक जयप्रकाश को बनाया गया है।
उन्होंने बताया कि आगामी तीन सितंबर को पुरुषोत्तम नगर वार्ड का शिविर ब्रह्म बाबा स्थान पर प्रातः 11 बजे आयोजित होगा। इसके अलावा चार सितम्बर को श्यामा प्रसाद मुखर्जी वार्ड का शिविर गुलाब नगर तिराहा पर, 09 सितम्बर को चौधरी चरण सिंह वार्ड का शिविर भिखापुर चौराहा, 10 को कौशलपुरी वार्ड का शिविर सुभद्रा लान, 11 को शिवनगर वार्ड का शिविर मऊ शिवाला शिव मंदिर के पास, 12 को लाला लाजपत राय नगर का शिविर शुभारम्भ मैरिज लान के बगल आयोजित किया जाएगा। आगामी 16 सितम्बर को कृष्णा नगर का शिविर मशीनिया तिराहे पर मंदिर के पास, 18 को कर्पूरी ठाकुर वार्ड का शिविर सीएचसी मसौधा, 19 को पंडित दीनदयाल नगर का शिविर गोकुल रसोई के पास, 20 को महाराणा प्रताप वार्ड का शिविर पॉलिटेक्निक के पास, 23 को सरदार पटेलनगर वार्ड का शिविर पटेल भवन कालोनी, 24 को चित्रगुप्त नगर वार्ड का शिविर गुरुनानक स्कूल के पास, 25 को हनुमत नगर वार्ड का शिविर बालाजी हॉस्पिटल के पास लगाया जाएगा। इसी प्रकार 26 तारीख को साकेत नगर का शिविर लाइफ लाइन हॉस्पिटल, 27 को अवैद्यनाथ वार्ड का शिविर शंकरगढ़ में आयोजित होगा, जबकि झलकारी बाई वार्ड का शिविर आचारी का सगरा पर सात अक्टूबर को, दर्शननगर का शिविर आठ अक्टूबर को सूर्य कुंड पर, दशरथ कुंड का शिविर नौ अक्टूबर को आशिफबाग चौराहा पर आयोजित होगा।
What's Your Reaction?






