जर्मनी और ब्रिटेन की यात्रा सफल रही : CM स्टालिन

Sep 8, 2025 - 14:02
 0  1
जर्मनी और ब्रिटेन की यात्रा सफल रही : CM स्टालिन

जर्मनी और ब्रिटेन से लौटने पर मुख्यमंत्री एमके स्टालिन का चेन्नई एयरपोर्ट पर प्रदेश के मंत्रियों और अधिकारियों ने उनका स्वागत किया। इस दौरान सीएम स्टालिन ने प्रदेश के लिए बड़े निवेश सुनिशिचत करने की बात कही है। 

तमिलनाडु के सीएम एम.के. स्टालिन ने सोमवार को कहा कि प्रदेश पर विश्वास जताते हुए 10 नयी कंपनियां सहयोगी उपक्रम के लिए आगे आई हैं, जबकि 17 कंपनियों ने अपने कारोबार का विस्तार करने का फैसला किया है। सीएम ने संवाददाताओं से कहा कि जर्मनी और ब्रिटेन की मेरी एक हफ्ते की यात्रा संतोषजनक और सफल रही। इसके जरिए 15,516 करोड़ रुपये का निवेश आकर्षित हुआ है, जिससे 17,613 लोगों को रोजगार मिलेगा। कुल मिलाकर 33 समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए गए। मेरी विदेशी यात्रा बेहद सफल रही है। उन्होंने कहा कि तमिलनाडु में अनुकूल और बेहतर औद्योगिक माहौल के कारण 17 कंपनियों ने अन्य राज्यों में जाने के बजाय यहीं अपने कारोबार के विस्तार का निर्णय लिया है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0