अयोध्या: IIM Lucknow के छात्रों ने जुबेरगंज पशु बाज़ार में सीखीं क्रय-विक्रय की बारीकियाँ

Sep 1, 2025 - 07:37
Sep 7, 2025 - 08:45
 0  2
अयोध्या: IIM Lucknow के छात्रों ने जुबेरगंज पशु बाज़ार में सीखीं क्रय-विक्रय की बारीकियाँ
पशु बाजार जुबेरगंज पहुंचे लखनऊ आईआईएम के छात्र

अचल वार्ता,अयोध्या। इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (IIM) लखनऊ के छात्रों ने रविवार को अयोध्या के आदर्श पशु बाज़ार, जुबेरगंज (सोहावल) का दौरा किया। इस भ्रमण के दौरान छात्रों ने पशुओं के क्रय-विक्रय की पारंपरिक प्रक्रियाओं, किसानों और व्यापारियों के साथ संवाद, और स्थानीय अर्थव्यवस्था में पशु बाज़ार की भूमिका का गहन अध्ययन किया।

यह शोध ग्रामीण अर्थव्यवस्था की गतिशीलता को समझने और भविष्य में किसानों व व्यापारियों के हित में नई संभावनाएँ तलाशने का एक प्रयास है।

  बाज़ार प्रबंधक हाजी फिरोज खान गब्बर ने बताया कि पिछले दो दशकों से IIM लखनऊ के छात्र शोध के लिए जुबेरगंज पशु बाज़ार का दौरा करते रहे हैं। बाज़ार प्रबंध समिति द्वारा उन्हें हर संभव सुविधा प्रदान की जाती है। यह दौरा न केवल शैक्षिक दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण है, बल्कि ग्रामीण व्यापार और अर्थव्यवस्था को मजबूत करने की दिशा में भी एक सकारात्मक कदम है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0