डिजिटल मीडिया ने बदला पत्रकारिता का स्वरुप : हिमांशी 

Sep 1, 2025 - 17:50
 0  1
डिजिटल मीडिया ने बदला पत्रकारिता का स्वरुप : हिमांशी 
अवध विवि के पत्रकारिता विभाग में आयोजित कार्यक्रम में मौजूद शिक्षक व छात्र-छात्राएं

अयोध्या। डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के जनसंचार एवं पत्रकारिता विभाग में सोमवार को इंडक्शन प्रोग्राम तहत पुरातन छात्र-छात्राओं ने नवप्रवेशी विद्यार्थियों को मीडिया जगत की बदलती दिशा और कंटेंट राइटिंग के क्षेत्र में करिअर संभावनाओं से परिचित कराया। कार्यक्रम में बतौर वक्ता विभाग के पुरातन छात्रा हिमांशी सिंह, बोस्टन इंस्टीट्यूट ऑफ एनालिटिक्स कंटेंट स्पेशलिस्ट मुम्बई ने कहा कि डिजिटल मीडिया ने पत्रकारिता के स्वरूप को बदल दिया है। आज हर समाचार संस्था को ऐसे कंटेंट राइटरों की आवश्यकता है, जो तथ्यों पर आधारित, सरल और रोचक लेखन प्रस्तुत कर सकें। उन्होंने कहा कि कंटेंट राइटिंग केवल लेखन नहीं बल्कि पाठकों की सोच और आवश्यकता को समझने की कला है। उन्होंने छात्रों को सुझाव दिया कि वे नियमित रूप से लेखन का अभ्यास करें और डिजिटल प्लेटफॉर्म पर अपनी सक्रियता बनाए रखें।
    कार्यक्रम में विभाग के पुरातन छात्र अभिषेक दूबे, रिलेशनशिप मैनेजर, एएनआई, दिल्ली ने कहा कि कंटेंट राइटिंग केवल समाचार पत्र-पत्रिकाओं तक सीमित नहीं रही बल्कि वेबसाइट, ब्लॉग, सोशल मीडिया और विज्ञापन कंपनियों में भी इसके अवसर बढ़े हैं। उन्होंने बताया कि कंटेंट तैयार करने से पहले रिसर्च पर विशेष ध्यान देना होगा, क्योंकि तथ्यपरक और प्रामाणिक लेखन ही पाठकों में विश्वास स्थापित कर पाता है। उन्होंने कहा कि वे नई तकनीकों, विशेषकर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और डिजिटल टूल्स का उपयोग कर अपनी दक्षता बढ़ाएँ।  
    एमसीजे समन्वयक प्रो. अनूप कुमार ने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों को व्यावहारिक अनुभव और भविष्य की चुनौतियों से अवगत कराना रहा है। ताकि विद्यार्थी मीडिया जगत में अपनी पहचान और भविष्य बनाने में सफल हो सके। कार्यक्रम के संयोजक डाॅ. विजयेन्दु चतुर्वेदी ने दोनों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनके अनुभव और मार्गदर्शन से छात्रों को न केवल शैक्षणिक बल्कि कॅरियर बनाने में भी मदद मिलेगी। डाॅ आरएन पाण्डेय ने कहा कि इस तरह के संवाद से छात्रों के भविष्य की राह आसान होगी। इस अवसर पर गार्गी, कामिनी, अक्श, श्रेया, सृष्टि, शगुन, निहारिका, मानसी, हर्शिता, अदिति, हर्शिता, शोभित, विश्वनाथ, रिंका, मानसी, दीपगोपाल, नीरज, शिवांश, अर्पिता, गरिमा बाबूलाल, प्रिंस, आमिर, निलेश्वर, अभिनव, राहुल सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0