अयोध्या: एसडीएम ने रात में छापा मार पकड़ा अवैध खनन, स्क्रैपर और ट्रैक्टर-ट्रॉलियां सीज

Aug 31, 2025 - 15:47
Sep 7, 2025 - 08:44
 0  66
अयोध्या: एसडीएम ने रात में छापा मार पकड़ा अवैध खनन, स्क्रैपर और ट्रैक्टर-ट्रॉलियां सीज
रात में अवैध खनन पर छापेमारी करती टीम
अयोध्या: एसडीएम ने रात में छापा मार पकड़ा अवैध खनन, स्क्रैपर और ट्रैक्टर-ट्रॉलियां सीज

अचल वार्ता,अयोध्या। रुदौली के उपजिलाधिकारी (एसडीएम) विकास दुबे ने अपनी टीम के साथ पटरंगा थाना क्षेत्र के ग्राम खंड पिपरा में देर रात अवैध खनन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। रात के अंधेरे में छापेमारी के दौरान एक स्क्रैपर मशीन और पांच ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को बालू की अवैध चोरी करते हुए मौके पर पकड़ा गया। सभी वाहनों को सीज कर दिया गया है।

एसडीएम विकास दुबे ने बताया कि यदि जांच में खनन स्थल सरकारी भूमि पाया गया, तो दोषियों के खिलाफ और सख्त कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि दुबे पहले अयोध्या सदर और बीकापुर तहसील में तैनाती के दौरान भी खनन माफियाओं पर नकेल कस चुके हैं। उनकी इस कार्रवाई से अवैध खनन करने वालों में हड़कंप मच गया है।

जांच जारी है, और प्रशासन ने साफ कर दिया है कि अवैध खनन के खिलाफ ऐसी कार्रवाइयां आगे भी जारी रहेंगी।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0